सरकार शासन के अलावा सेकड़ो हाथ उठे मदद को
कै. माधवराव सिंधिया सेवा मिशन द्वारा शिवपुरी मे शुरू किया 100 बैड का अस्पताल
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा
जिस तरह से विगत कुछ दिनो से शिवपुरी मे बढ़ते कोरोना मरीजो के चलते सरकार शासन ने कमान सम्हाली है उसके चलते जहां शासकीय अमला युद्ध स्तर पर कोरोना फैलने से रोकने जुटा है तो वही विगत 1 बर्ष से स्वास्थ सेवाओ मे जुटे कर्मी , अधिकारी भी रात दिन सेवाये देने जुटे हुये है ये अलग बात है कि बढ़ते संक्रमितो के मददेनजर बैडो की संख्या फिलहाॅल बढ़ाई है तो वही दूसरी ओर संभावना के मददेनजर और संसाधन जुटाये जा रहै है । इससे पूर्व जहां जिले की प्रभारी मं़त्री श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार मेडिकल काॅलेज मे भी आइसोलेशन वार्ड तथा जिला चिकित्सालय मे आॅक्सीजन प्लान्ट की शुरूआत हो चुकी है और वह वैवीनार बैठको के माध्यम से स्थति की सतत निगरानी भी कर रही है । इस बीच हाल ही मे माधव राव सिंधिया सेवा मिशन द्वारा भी 100 बैड बाले अस्पताल की भी शुरूआत की गई है जिसे हाॅटल पी एस परिसर मे बनाया गया है । इसके अलावा पीड़ितो की मदद हेतु समाजसेवी संस्था मंगलम द्वारा भी एक एप की शिुरूआत हुई है जो लोगो को मार्गदर्शन के साथ एक ऐसा प्लेट फार्म दे रहा हे जिससे लोगो को व्यवस्था की पर्याप्त जानकारी मदद हो सके वही मौजूद संसाधन सेवाओ को लेकर जिले सी. एच. एम. ओ. डाॅ अर्जुन लाल शर्मा का कहना है कि हमारे पास जो संसाधन है हम मरीजो की सेवा मे उनका भरपूर उपयोग कर रहै हमारी कोसिश है कि किसी भी मरीज को कोइ्र्र दिक्कत का सामना न करना पढ़े हमारा अमला मरीजो की सेवा मे दिन रात जुटा है और स्वयं मे भी रात 12 तक व्यवस्था और सेवाओ की माॅनटिरिंग करता रहता हुॅ । तो वही दूसरी ओर कलेक्टर अक्षय सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल सहित जिला पंचायत सी. ई. ओ. एच. पी. वर्मा भी लगातार भ्रमण कर व्यवस्था दुरूस्त करने मे जुटे है आज सभी के साथ सबके सहयोग का जो वातारण निर्मित कोरोना के खिलाफ बना है यह ठीक तरह से चलता रहा तो आने बाले दिनो मे इसके सुखद परिणाम अवश्य देखने मिलेगे मगर यह तभी संभव है जब हम पूर्व की गलतियो से सबक ले उसके पुनरावृति न करे और शासन सरकार के साथ कंधे से कधा मिला स्वयं भी अपनी जबाबदेही का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करे जिसके लिये अगर कोई आवश्यक कार्य न हो तो घर पर ही रहै और कुछ ही दिन की बात है संकट टलते ही सब कुछ ठीकठाक हो जायेगा अगर घर से निकलना बहुत जरूरी है तो मुॅह पर मास्क अवश्य लगाये क्योकि कोरोना से बचाब का यही सबसे कारगर हथियार है बार बार हाथ साफ करे और जितनी जल्द हो वैक्सीन अवश्य लगवा ले क्योकि अब हर वार्ड मे वैक्सीन लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा 1 मइ्र्र से 18 बर्ष से अधिक उम्र बाले लोग भी वैक्सीन लगवा सकेगे जिसके पंजीयन का कार्य 28 अप्रेल से शुरू हो चुका है । क्योकि जान से बढ़कर दुनिया मे कुछ नही इसलिये अपने अपनो की जान और उन्है कोरोना संक्रमण से बचाने हमे जबाबदेही अब निभानी ही होगी तभी हम स्वयं अपनी और अपनो की जान कोरोना से बचाने मे सफल हो पायेगे इसके अलाबा अगर हम कोरोना किट जिसका की जी न्यूज के डी. एन. ए. दिखाने बाले ऐंकर सुधीर चैधरी की माने तो देश के बड़े डाॅक्टरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना किट जरूर रखे जो टूल्सबाॅक्स का काम कर सकती है जिसमे एक थर्मामीटर , एक आॅक्सोमीटर , जिससे बाॅडी का तापमान एवं शरीर मे आॅक्सीजन की मात्रा को घर ही मापा जा सके इसके अलावा एक गर्म पानी के लिये स्टीमर ,पैरासीटामाॅल की गोली का एक पत्ता , एन्टी एलर्जी , एन्टी ऐसिड की दवा , गर्म पानी रखने एक थर्मस , इम्नियूटी बड़ाने बाली शामग्री या काढ़ा , हल्दी बाले दूध का सेबन , तथा व्यायाम रोजाना अवश्य करे , इसके अलावा मास्क सेनेटाइजर अवश्य साथ मे और घर पर रखे बहरहाॅल सभी दूर कोसिशे जान बचाने कोरोना को भगाने की हो रही है मगर हम सफल तभी होगे जब मिलकर एक दूसरे की मदद कर इस महासंकट का सामना कर स्वस्थ रहेगे । जय स्वराज ।

Comments
Post a Comment