चुनौती से चिन्तित बतौर मुखिया श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया ने संभाली कमान


स्वयं और सरकारी संसाधनो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने मे जुटी , सभी से सहयोग की अपील 

वीरेन्द्र शर्मा 


म.प्र. शिवपुरी मे बढ़ते कोरोना संक्रमण की चुनौती से चिंतित म.प्र. शासन की कैबीना मंत्री श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया ने स्वयं कमान संभाल रखी है उन्होने बतौर मुखिया विधायक , अपनी विधायक निधि से संसाधन जुटाने बड़ी राशि मुहैया कराई तो वही उन्होने श्री मंत राजमाता विजया राजे सेवा मिशन के माध्यम से भी आवश्क संसाधन देने का कार्य किया जा रहा है साथ ही जरूरत मंद को राशन के लिये इधर उधर न भटकना पढ़े उसके लिये भी घर पर ही राशन मिले इसके लिये भी व्यवस्था की है । वही वैबीनार बैठको के माध्यम से भी उन्होने जिला अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश देते हुये सभी का सहयोग लेने की ताकीत भी की आॅक्सीजन गैस से लेकर इन्जेक्शन पर्याप्त बैड पहले से तैयार रखने के लिये कहा उन्होने अधिकारियो से कहा है कि हर गाॅब से लेकर गली नगर शहर मे कलस्टर बना सर्बे और सैम्पिलिग कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर सभी का कोविड गाइड लाइन के तहत सभी का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाये जिससे कोरोना की चैन को प्रभावी रूप से तोड़ लोगो को संक्रमण से बचाया जा सके । ये अलग बात है भीषण संक्रमण के बीच जरूरी चीजो को छोड़ सब कुछ बन्द चल रहा है ऐसे मे वैबीनार के माध्यम सतत नजर निगरानी और बतौर मुखिया आवश्यक संसाधन जुटा लोगो को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुबिधा मिल सके इसके प्रयास में जुटी है जिसमे उनका पर्सनल स्टाफ शुभचितंक तक को उन्होने आग्रह बतौर लगा है 

मगर बढ़ती संक्रमितो की संख्या अभी चिन्ता का बिषय है जिसकी प्रमाणिक पूर्व तैयारी करने के भी बगैर किसी संकोच के तैयारी करने निर्देश अधिकारियो को दिये है । देखना होगा पिछली मर्तवा की भाती इस मर्तवा कितनी सफलता सिंधिया के प्रयासो को मिल पाती है पिछली मर्तवा तो सिर्फ शिवपुरी ही नही समुचे संभाग में आवश्यक संसाधन स्वयं की ओर सिंधिया ने दिये थे । और इस मर्तवा जब संकट बड़ा है तब भी उन्होने मुक्त हस्त से मदद की शुरूआत स्वयं की माॅ के नाम कार्यारत राजमाता सेवा संस्थान के माध्यम से कर रखी है जो निश्चित ही आज के समय मे एक बड़ा प्रयास जबकि अन्य प्रदेशो मे कही इन्जेक्शन तो कही आॅक्सीजन की मारा मारी मची है ऐसे मे शिवपुरी बासियो को संसाधन की उपलव्धता इस बात का प्रमाण है के प्रयास सही दिशा मे है । 

 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता