मौत मातम के बीच तू तू में में में दम तोड़ते सरोकार
24 घन्टे मे संक्रमितो का 3 लाख 80 हजार तो मौत का आकड़ा 3 हजार 800 के पार
व्ही. एस. भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा
जब देश कोरोना कहर के बीच संसाधन व्यवस्था से जूझ जिन्दगी बचाने तड़फ रहा है और संक्रमितो का जीवन गली मोहल्लो , अस्पतालो की चैखट पर जिन्दगी बचाने गिड़गिड़ा रहा है ऐसे मे सहयोग समाधान के बजाये सियासी लोगो के बीच बैमतलब तू तू , मे मे आखिर तड़फती बिलखती जनता को क्या संदेश देना चाहते है मौत मातम पोशी के बीच सियासी दलो का यह आचरण हो सकता है उनका सियासी इकबाल बुलंद करे मगर मरते बिलबिलबाते लोगो की जिन्दगी नही बचा सकता जो आने बाले समय मे दर्दनाक और शर्मनाक कहा जायेगा इसे न तो सियासी लोगो को भूलना चाहिए न ही उन दलो को जो इस तरह कि बहस कर संक्रमण मौतो के बढ़ते आकड़ो को रोकने के उपाय खोजने बजाये सियासी रोटिया सेकना चाहते है । कहते है किसी भी देश के लिये इससे दर्दनाक बात और कोई हो नही सकती की हमारे पास सब कुछ मौजूद है मगर फिर भी हम बड़ते संक्रमण और मौतो के आकड़े रोकने मे अक्षम असफल हो रहै । उसके बाबजूद भी समाधान ढूढने के हम तू तू मे मे कर रहै है । बैहतर हो कुछ दिनो तक अपने अपने सियासी मसूवो को तिलांजली दे देश कि जनता को समझाये की वह फैलते कोरोना से कैसै साबधानी रखते हुये संक्रमण से बचाव कर जीवन को मौत के मुॅह मे जाने से बचाये । जिससे लोग स्वस्थ रह देश को संक्रमण से बचा सके । जय स्वराज ।

Comments
Post a Comment