जरूरत मुझे बताये , जबाबदेही निष्ठा से निभाये , सिंधिया
स्वास्थ के साथ साफ सफाई और भोजन का रखे ख्याल
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
म.प्र. शासन की मंत्री श्री मंत यसोधरा राजे ने अपनी नियमित समीक्षा बैठक मे अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि आप अपनी जरूरत मुझे बताये मगर जबाबदेही पूरी निष्ठा के साथ निभाये उन्होने कहा कि मरीजो की बैहतर देखभाल के साथ उनके भोजन की गुणवत्ता के साथ साफ सफाई का बिशेष खयाल रखा जाये साथ ही सी. सी. टी. वी. कैमरो के साथ जल्द कन्ट्र्ोल रूम की शुरूआत की जाये जिससे परिजन अपने मरीज का हाॅल जान सके । उन्होने संसाधनो की उपलव्धता सुनिश्चित कर व्यवस्था दुरूस्त करने के भी निर्देश दिये ।

Comments
Post a Comment