सिंधिया की पहल पर संवाद सेतु शुरू , आयुक्त ने की बात
परिजन वीडियो काॅल पर सीधे कर सकेगे मरीज से बात
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
कोविड वार्ड मे चिकित्सा लाभ ले रहै मरीजो से परिजन अब सीधे वीडियो काॅल पर बात कर मरीज का हाॅल जान सकेगे उक्त सेवा की शुरूआत म.प्र. शासन की मंत्री श्रीमंत यसोधरा राजे सिंधिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत की गई है जिसकी पुष्टि ग्वालियर आयुक्त द्वारा वीडियो काॅल पर बात कर हुई अब परिजनो को अपने मरीज का हाॅल जानने परेशान नही होना पढ़ेगा संवाद सेतु हेल्प डेस्क की शुरूआत के मौके पर सी. एच. एम. ओ. डाॅ. अर्जुन लाल ने कहा कि माननीय मंत्री जी के निर्देश थे कि हर परिजन को अपने मरीज की चिन्ता होती है ऐसे मे संक्रमण का खतरा अधिक होता है इसलिये कुछ ऐसी व्यवस्था कि जाये जिससे मरीज के परिजनो को परेशान न होना पढ़े इसी तारतम्य मे यह सेवा शुरू की गई है ।
तो वही आज श्रीमंत सिंधिया ने वैवीनार बैठक मे मेडीकल काॅलेज के अधिष्ठाता से कहा की वह स्टाॅफ की कमी को पूरा करने भर्ती प्रक्रिया का तेज करे और जल्द ही 100 बैड के अतिरिक्त आॅक्सीजन कन्सट्र्ेटर सहित एक नये वार्ड की जगह चिन्हित करे जिससे उसको शुरू किया जा सके । ज्ञात हो इससे पूर्व 130 बैड के माध्यम से मरीजो को चिसित्सीय लाभ मिल रहा है जिसकी शुरूआत भी कम पढ़ते बैडो को देखते हुये श्रीमंत सिंधिया ने कराई थी । बैठक मे श्रीमंत ने अधिकारियो से कहा मरीजो को कोई भी परेशानी न हो इसका पूर्ण रूपेण ख्याल रखा जाये टूरिष्ट विलेज से मरीजो को मिल रहै भोजन पर उन्होने संतोष व्यक्त किया साथ ही उन्होने मिलकर संकट की घड़ी मे काम करने का आग्रह सभी से किया ।

Comments
Post a Comment