रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इलाज करें- सीएमएचओ



 

जिले में कार्यरत सभी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के साथ शुक्रवार को जूम वीसी के माध्यम बैठक की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा ने सभी को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने निर्देश दिए गए। उन्हें आवश्यक रूप से पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल गन भी रखना है। यह भी निर्देश दिए गए कि पेशेंट के आते ही तत्काल उसे संस्थागत आइसोलेट किया जाए और चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया जाए। मरीज की टाइफाइड जांच करा कर अकारण लंबे समय तक अपने इलाज में ना रखें। 

सभी को निर्देश दिए हैं कि जिनका ऑक्सीजन लेवल 95 परसेंट से कम आता है उन्हें तत्काल पास के फीवर क्लीनिक में सैंपल टेस्ट करवा कर चिकित्सा अधिकारी के पास भिजवाए। यह भी समझाया गया कि किसी भी कीमत पर स्टेरॉयड का अधिक प्रयोग ना करें एवं जो भी आईवी ड्रिप का प्रयोग करते हैं। यह भी देखें कि उस में फंगस तो नहीं है यदि किसी भी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा स्टेरॉयड का प्रयोग अधिक किया गया अथवा मरीज के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का प्रयोग नहीं किया गया तो रजिस्ट्रेशन निरस्त कर उसके खिलाफ कार्यवाही भी संधारित की जाएगी। जूम वीसी को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एन एस चौहान द्वारा भी संबोधित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता