रमषा कोविड -19 आईसोलेशन सेन्टर से स्वस्थ हुये जितेन्द्र ,चद्रभान
सी. एच. एम. ओ अर्जुन लाल ने पुष्पगुच्छ दे किया बिदा
नीरज जाटव
म.प्र. विलेज टाइम्स समाचार सेवा
म.प्र. शिवपुरी 11 जून गत दिनो शिवपुरी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डाॅ. अर्जुन लाल ने रमषा कोबिड आइसोशन मे स्वास्थ लाभ ले स्वस्थ हुये जितेन्द्र एवं चद्रभान नाम के दो व्यक्तियो को पुष्प गुच्छ भेट कर सेन्टर से बिदा किया साथ ही उन्है समझाइस देते हुये कहा कि अभी कुछ दिन और आप लोगो को घर के अन्दर ही रहना है तथा मास्क लगाना है । इस मौके सी.एच.एम.ओ. डाॅ. अर्जुन लाल शर्मा के अलावा सेन्टर प्रभारी आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ शोभा सहित अन्य लोग उपस्थित थे । इस मौके पर स्वस्थ हुये दोनो मरीजो ने सभी चिकित्सीय सेवा भोजन व्यवस्था की सेन्टर मेे सेवा दे रहै स्टाफ और चिकित्सको का अभार व्यक्त किया ।

Comments
Post a Comment