भविष्य में होने वाली कोरोना बीमारी से बचाव हेतु वेक्सीन लगवाना बहुत जरूरी - रनसिंह परमार।


शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा में सुरु हुआ जिले का  तीसरा आईसोलेसन केंद्र


सतनवाडा ,शिवपुरी । कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रदेश में पिछले एक महीने से चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के तहत आज आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सतनवाडा में जिले के तीसरे आइसोलेशन केंद्र का शुभारंभ शिवपुरी ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी एवं एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रनसिंह परमार जी के हाथों संयुक्त रुप से हुआ।

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में आइसोलेशन केंद्र में भर्ती आदिवासी महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी श्री बाजपेई जी ने कहा कि हम सब ने देखा है कि कोरोना बीमारी की दूसरी लहर के दौरान क्या स्थिति आ रही थी एक तरफ जहां अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल था , वहीं दूसरी ओर मरीजों को ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो गया था इसलिए भविष्य में अगर हमें इस तरह की मुश्किलों से बचना है तो गांव गांव में सभी लोगों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाना होगा उन्होंने एकता परिषद का धन्यवाद देते हुए कहा कि कि संगठन के माध्यम से शिवपुरी जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कोरोना महामारी के दौर में बहुत  सराहनीय कार्य किया गया है इससे प्रशासन को भी मदद मिली है भविष्य में भी जिला प्रशासन संगठन के साथ मिलकर जागरूकता एवं आदिवासी समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहेगा।

इससे पूर्व एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रनसिंह परमार ने जिले में चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान एवं अलग-अलग क्षेत्रों में खोले गए आइसोलेशन केंद्र के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा के एकता परिषद का प्रयास है कि कि मुश्किल की इस घड़ी में प्रशासन के साथ मिलकर गरीब एवं वंचित समुदाय को इस कोरोना महामारी से कैसे बचाया जाए।

आज संपन्न हुए इस कार्यक्रम में 6 गांव के महिला एवं पुरुष आइसोलेशन केंद्र में भर्ती किए गए हैं।

कार्यक्रम में एकता परिषद के प्रांतीय संयोजक श्री डोंगर शर्मा , एकता किसान संगठन के रामहेत पटेल,एकता परिषद शिवपुरी के संयोजक राम प्रकाश शर्मा महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रदीप तोमर, कल्पना रायजादा, भावना तिवारी, अर्जुन आदिवासी, राजू आदिवासी ,आरती खन्ना आदि लोग उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता