कमेटी के कमाल से सुधरेगे हालात ,तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री की चिंता


सुपरसोनिक सलाहकारो से इतर आम जन से भी सलाह 

वीरेन्द्र शर्मा 


14 जून 2021 - आपदा के समय जिस प्रबन्धन के सहारे कोरोना काबू आने पर जो आभार का दौर शुरू हुआ लगता है वह थमने का नाम ही नही ले रहा सभी अपने अपने हिसाब से अपनी अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने मे लगे है क्योकि काम जो इतना बड़ा हुआ है हालाकि मरने बालो का तो शायद दुर्भाग्य ही था जो या तो संसाधनो या चिकित्सा के अभाव मे अपनो को बिलखता छोड़ चल बसे और अपने सुनहरे सपनो को पूरा करने से पहले ही जान की बाजी हार गये चिकित्सा सेवा के नाम बैहिसाब लुटे पिटो का क्या और जिन्होने अपने के ही बीच 5 धना 10 मे लिया या फिर मुॅह मांगा दाम राशन बाले को दिया यह भी उस नागरिक का सौभाग्य ही जिसने बिजली की भूल भुलईया मे भीषण गर्मी को अपने सर से निकाल लिया वरना लोग कहते आपदा के प्रबन्धन को नही माना बहरहाॅल अब मुख्यमंत्री तीसरी लहर को लेकर कुछ ज्यादा ही संजीदा है सो उन्होने ऐलान कर दिया कि प्रबन्धन कमेटिया यथावत रहैगी और अगर किसी के पास कोई ऐसी सलाह है तो वह सीधे भी उन्है बता सकते है । मानना न मानना शासन का काम क्योकि क्रायसेस मैनिजमेंट है ही कुछ ऐसा जिसके चलते मानो पानी पथ के युद्ध से भीषण युद्ध अभी हाॅल ही मे कोरोना से जीता गया है और तीसरी लहर भी शायद ही कुछ कर पाये क्योकि अब क्रायसेस मैनेजमेन्ट कमेटी पहले से कही अधिक शसक्त और सावधान है । लोगो को भरोसा करना चाहिए कि पहले तो तीसरी लहर ही न आये और आया भी तो अब एक मर्तवा उसे प्रबन्धन से परास्त करने का पूरा का पूरा खाका तैयार है और सुझाव भी आमंत्रित है । सो नैकी कर दरिया मे डाल की संस्कृति के बीच उम्मीद की जानी चाहिए सब अच्छा ही होगा । और रायता फैला समेटने बालो का भी कांरबा इसी तरह चलता रहैगा । मगर एक चर्चा यह भी है कि जब तक प्रबन्धन पारदर्शी स्पर्शी और प्रभावी नही होगा तब तक आपदाये आती रहैगी फिर वह कोरोना हो या अन्य कोई जो सभी के लिये समझने बाली बात होना चाहिए 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता