सपना साकार देख में खुश हुॅ , सत्य के मार्ग पर संघर्ष ही जीवन का सही अर्थ है


सियासत मे मेरी कोई दिलचस्वी नही , न थी और न रहेगी जन सेवा कल्याण ही मेरा अन्तिम लक्ष्य - श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 

दिवगंत आत्माओ को दी श्रद्धांजलि , कोरोना से साबधानी , सजकता का दिया संदेश 

वीरेन्द्र शर्मा 


22 जून 21 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

सेवा कल्याण को समर्पित सिंधिया ने आज मेडीकल काॅलेज निरीक्षण उपरान्त खबर नबीसो के बीच विलेज टाइम्स के सबाल पर कहा कि सियासत के मेरे जीवन कोई मायने नही , न कभी थे और न ही रहने बाले मेरा अन्तिम लक्षय जनसेवा था और है । निश्चित ही आज मे जनसेवा के सपने शुद्ध पेयजल , सिक्स लेन सड़क , एन टी पी सी काॅलेज , प्रशिक्षण केन्द्र , अत्यआधुनिक मेडीकल काॅलेज , और 100 करोड़ की लागत से सबसे पहले निर्मित नोहरी बिद्युत स्टेशन को मूर्त रूप मे देख में खुश हुॅ मगर सपने साकार करने के लिये जीवन मे कड़े संघर्ष की आवश्यता होती है जिसके लिये तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री गुलाम नबी आजाद , हमारे राष्ट्र्ीय अघ्यक्ष जे. पी. लडढा , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान , मेरी बुआ श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया और सभी मीडिया बन्धु और नागरिक सभी का मे आभार व्यक्त करता हुॅ जिनके सहयोग से आज शिवपुरी मे उच्च दर्जे के शैक्षणिक संस्थान , प्रशिक्षण केन्द्र , स्वास्थ संस्थान , सड़क , शहर बासियो को शुद्ध पेयजल फुल बोल्टेज मे बिजली जैसी अहम सेवा मुहैया हो सकी। मेरा सपना था कि मे अपनी शिवपुरी को शिक्षा , स्वास्थ , सड़क , आवागमन , प्रशिक्षण , बिजली , पेयजल जैसी सुविधाये जो जीवन की पहली आवश्यकता होती है वह विश्व स्तरीय होने के साथ उच्च प्रमाणिकता की हो और यह सभी के सहयोग से हो सका और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा ऐसा मेरा प्रयास होगा इन्जिीयरिंग काॅलेज , प्रशिक्षण काॅलेज , श्री मंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडीकल काॅलेज का लाभ आसपास के सभी क्षैत्र के लोगो को मिले इसकी कोसिस हम सभी को मिलकर करनी चाहिए । और हम ऐसा करने मे कामयाव होगे ऐसा मेरा विश्वास है । 

इस बीच उन्होने कोरोना कहर के बीच जान गवाने बाली दिवगंत आत्माओ को श्रद्धाजंलि देते हुये लोगो को अभी भी कोरोना से साबधान रहने का संदेश दिया और कहा कि कोरोना से लड़ने आज हमारे पास मास्क की ढाल और वैक्सीनेशन की तलबार है जिससे हम कोरोना को परास्त कर सकते है । इसलिये मास्क लगाये और सभी को वैक्सीन जल्द से जल्द लगबाये यही हमारे सुरक्षा कवच और कारगार हथियार कोरोना के खिलाफ सिद्ध होगे । 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता