सृजन मे कल्याण के लिये वीर सेना तैयार जल्द शुरू होगा सजृन अभियान


मुकेश तिवारी 


विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

अभावग्रस्त बचपन उजड़ती जवानी और अनाथ बुड़ापे का सहारा ढूढ़ने वीर सेना करेगी कूच अन्तिम छोर से शुरूआत का मंसूवा लिये वीरसेना संयोजक ने कहा है कि झूठ फरेब , स्वार्थ पूर्ण जीवन को रोकने आज भी हमने अपने अपनो को नही जगाया तो आने बाले समय मे बचपन जबानी न ही बुढ़ापा ठीक से कटने बाला है उन्होने कहा कि काम कठिन है मगर असंम्भव बिलकुल भी नही । उन्होने के कहा जीवन को सफल बनाने मे स्वार्थवत लोग बांधा बनेगे आपके मसले अपने बतायेगे समाधान के बड़े बड़े प्रचार और तथा आश्वासन देते नजर आयेगे मगर सर्बकल्याणकारी जीवन बिचलित न हो इसके के साबधानी आवश्यक है और वह साबधानी अपने अपनो के बीच रखना है जिससे मानव जीवन स्वार्थवत लोगो के भ्रमजाल मे न फस अपना निष्ठापूर्ण कर्तव्य निर्वहन कर अपने बच्चो का जीवन समृद्ध खुशहाॅल बना सके । और पुरूषार्थ के मौजूद संपदा सामर्थ का उपयोग कल्याण मे कर सके । 

  

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता