सुझाव , सहमति , असहमति सभी चारो खाने चित
ग्रहमंत्री की सटीक मंत्रणा भी हुई दरकिनार
वीरेन्द्र शर्मा
14 जून 2021 - मामला म.प्र. सरकार की पिछली कैबीनेट मीटिंग का है जहाॅ जल संसाधन के प्रस्तावो पर तर्क सहित म.प्र. शासन के ग्रहमंत्री ने तल्ख मगर तर्क पूर्ण टिप्पणी कर सबको सकते मे डाल दिया प्रस्तुत प्रस्तावो पर ग्रहमंत्री का तर्क था की पहले मुख्य कार्य को स्वीकृती दी जाये फिर अन्य कार्यो की क्योकि मुख्य कार्य पहले न होने से एक तो योजनाओ की लागत बढ़ती है तो दूसरी ओर मुख्य कार्य के अधर मे लटक जाने से कई मर्तवा सरकार पैसा समय दोनो ही बर्बाद होते है मगर अन्दर की खबर सही है तो ग्रह मंत्री के मशिविरे को दरकिनार कर उन प्रस्तावो को स्वीकृती दी गयी जिस पर ग्रहमंत्री ने सबाल खड़े किये थे शायद खिन्न ग्रह मंत्री अधूरी बैठक छोड़कर जाते रहै अब सच क्या है यह सरकार और उसके सलाहकार ही जाने मगर खबरो के बाजार यह खबर आजकल बड़े चटकारे लेकर चल रही है ।

Comments
Post a Comment