गजब की गाॅधीगिरी मे जुटे मंत्री जी
कभी नाले , नाली वाथरूम सफाई तो कभी कोरोना काल मे अस्पताल से लेकर शहर की घुमाई और अब खम्बे पर चढ़ घौसलो की सफाई
वीरेन्द्र शर्मा
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 21 जून 2021
जिस तरह से विगत बर्षो से मंत्री बनने के बाद म.प्र. शासन के उर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर अपनी गाॅधी गिरी से लोगो का ध्यान अपनी ओर आकृषित कर अपने मातहतो सहित शासकीय सेवको को कर्तव्य निष्ठा का संदेश देने मे लगे है वह काबिले गौर होना चाहिए जिस तरह से मंत्री बनने के साथ ही उन्होने औचक निरीक्षण लोगो के बीच जाना उन्हे सुनना उनका समाधान कराने के साथ स्वयं सेवा कर संदेश देने की शुरूआत स्वयं से की इससे मातहतो ने कितनी सीख ली यह अलग बात है मगर समुचे कोरोनाकाल मे जो जीवटता उन्होने सड़क पर उतर दिखाई वह किसी छिपी नही कई मर्तवा उन्है ऐसे लोगो के आक्रोश का भी सामना करना पढ़ा जिसके लिये शायद ही उन्है दोषी ठहराया जा सके फिर वह बात चाहै मंच की रही हो या फिर बैठक की उन्होने गांधी गिरी का ही सहारा लिया । आज भी उनका मिजाज सेवा से जुदा नही जिसके लिये उन्होने अपना पर्सनल मोबाइल नम्बर तक शिकायत नम्बर बना दिया जिस पर समाधान के साथ बैक फीड भी शिकायत कर्ता से लिया जाता है । मगर इतनी अल्लहड़ मशीनरी मे इतनी जल्द सुधार आयेगा कह पाना मुश्किल है मगर मंत्री की गांधी गिरी अवश्य अनवरत जारी है

Comments
Post a Comment