महाराज के मंत्री बनते ही म.प्र. जुड़ा देश के महानगरो से
16 जुलाई से उड़ान भरेगे नये रूट पर जहाज
वीरेन्द्र शर्मा
12 जुलाई 21 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
जैसी की संभावना थी कि श्रीमंत के मंत्री बनते ही म.प्र. को कोई न कोई बड़ी सौगात अवश्य मिलेगी सौ बैसा ही हुआ मंत्रालय मे कामकाज सम्हालते ही म.प्र. कई उड़ाने मिली ही जिनकी शुरूआत भी 16 जुलाई से हो जायेगी । निश्चित ही यह कदम म.प्र. के लिये विकास मे कई आयाम खोलेगा उद्योग व्यापार से लेकर पर्यटन के क्षैत्र मे लोगो को काफी सहुलियत मिलेगी । यह अलग बात है कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने पर म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दिल्ली पहुॅच उन्है अंग बस्त्र भेट कर उनका स्वागत किया और केन्द्रिय मंत्री के रूप मे म.प्र. को समय समय पर बैहतर सहयोग की अपेक्षा की सिंधिया के इस कदम से जहां म.प्र. के लोगो मे हर्ष उल्लास का वातावरण है तो वही केन्द्रिय मंत्री के रूप मे उनसे बड़ी उम्मीदे भी जाहिर की जा रही है ।

Comments
Post a Comment