शिष्टाचार के साथ सेवाओ को रफतार
5 शहरो की उड़ान सेवा शिरू , 100 नये हवाई अडडो तैयारी
वीरेन्द्र शर्मा
17 जुलाई 21 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
मोदी मंत्रीमंण्डल में नये उडडयन मंत्री बनने के साथ ही सिंधिया ने शिष्टाचार भेटो के साथ ही सपनो के उड़ान की शिरूआत कर दी है जहां मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण के साथ ही उन्होने म.प्र. से देश के 5 महानगरो के लिये हवाई सेवा यात्रा की घोषणा की तो 16 जुलाई से उन्होने उनकी शुरूआत भी करा दी । इतना ही नही उन्होने लगभग 100 नये हवाई अडडे तैयार करने की योजना पर भी कार्य शुरू कर दिया है तो वही हर रोज देश के प्रमुख संबैधानिक लोगो से भी सतत भेट का कार्यक्रम बनाये हुये है फिलहाॅल तो उन्होने देश राष्ट्र्पति श्री रामनाथ कोविंद उपराष्ट्र्पति एम. वैकैया नायडु , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भेट की है तो वही दूसरी ओर वह म.प्र. के नेता कार्यकर्ताओ से भी मिल रहै है अब इसके पीछे जनसेवा के कारबा को आगे बढ़ाने की जो भी सोच हो मगर फिलहाॅल सिंधिया की सक्रियता के पीछे के सबाल सिर्फ सियासी हो सकते है मगर सच क्या है यह तो केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ही जाने कि किस रास्ते उडडयन मंत्रालय की सेवाओ को और प्रभावी बनाया जा सकता है ।

Comments
Post a Comment