स्वराज मुख्य संयोजक व्ही. एस. भुल्ले ने किया वृक्षारोपण


नीरज जाटव 

15 जुलाई 21 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 


म.प्र. शिवपुरी स्वराज के मुख्य संयोजक व्ही. एस. भुल्ले ने आज विश्राम भवन के प्रागण मे वृक्षारोपण किया इस मौके पर पी. डब्लू. डी. के कार्यपालन यंत्री बी. एस. गुर्जर सहायक यंत्री हरिओम अग्रबाल उपयंत्री गौड़ के अलावा शासकीय ठेकेदार हरिओम शर्मा तथा भा.ज.पा. नैत्री उषा भार्गव ने भी पीपल बरगद अशोक नीम इत्यादि के वृक्षो को रौपा ज्ञात हो कि इससे पूर्व म.प्र. शासन की खेल युवा कल्याण कौशल प्रशिक्षण तकनीकी रोजगार मंत्री श्रीमंत यसोधरा राजे सिंधिया एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एस. पी. राजेश सिंह चंदेल ने भी वरगद पीपल नीम के वृक्षो को विश्राम भवन प्रागण मे रौपा । 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता