पहली ही बारिस मे विकास हुआ धड़ाम कई पुल बहे
रतनगढ़ और लाच पुल की चर्चा सरगर्म
वीरेन्द्र शर्मा
4 अगस्त 21 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
पहली ही बारिस मे जिस तरह से बड़े बड़े पुल धरासायी हो नदी के बहाव मे वह गये उनके पीछे के कारण जो भी रहै हो मगर इस त्रासदी से विकास के पुलन्दे अवश्य सड़क पर आ गये अब इस त्रासदी पर दलीले होगी जांच होगी मगर प्रदेश को क्या मिलेगा वही अवरूद्ध मार्ग जो इन पुलो के सहारे अपने सुनहरे भबिष्य की बाट जो रहै थे ज्ञात हो इससे पूर्व भी दो ओर पुल म.प्र. मे वह चुके है मगर क्या हुआ वही ढाक के चार पात मगर अब क्या होगा यह देखने बाली बात होगी । मगर इस त्रासदी के बीच जिस सिंध नही पर बने यह पुल वहै है उसी सिंध नदी पर एन. एच. ए. आई और आर. डी. सी. के पुल यथावत खड़े है मगर स्टेट के पुलो का वह जाना अपने आप मे सबाल खड़े करता है ।

Comments
Post a Comment