भारी तबाही के बीच मंत्री का अपने ही क्षैत्र में कैम्प
गाॅब गली पहुॅच लोगो बधाया ढाढस , सम्हाली कमान
वीरेन्द्र शर्मा
6 अगस्त 21 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
शिवपुरी सहित आसपास के क्षैत्रो मे भारी बारिस की सूचना मिलते ही आधी रात शिवपुरी पहुॅची म.प्र. शासन की मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने रात को ही भ्रमण कर हालातो का जायजा लिया और अधिकारियो को कोई भी कोताही न बर्तने की हिदायत दी साथ ही भराव बाले क्षैत्रो मे एतियातन बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखने व जान माल की सुरक्षा हर कीमत पर करने के निर्देश दिये साथ ही स्वयं गाॅब गलियो मे पहुॅच लोगो की हिम्मत बढ़ाई और संकट की घड़ी मे भरी बरसात मे भी वह भ्रमण करती रही जहां जहां भराव की सूचना थी वहां वहां उन्होने सक्षम अधिकारियो के अलावा कार्यकर्ताओ को भी लगाया और मौजूद समस्या का अधिकारियो के साथ बैठक कर समाधान की दिशा मे आवश्यक निर्देश दिये ज्ञात हो उनके क्षैत्र मे उनका आज 5 बाॅ दिन था उनकी पहली प्राथमिकता लोगो को बारिस की त्रासदी से सुरक्षित रखना इस बीच उन्होने पौहरी पिछोर का भी दौरा किया ।

Comments
Post a Comment