बाजीराव की समाधि पर जायेगे सिंधिया
वीर योद्धा को करेगे नमन
वीरेन्द्र शर्मा
14 अगस्त 21 विलेज टाइम्स समाचार म.प्र.
खबर अगर पक्की है तो केन्द्रीय उडउयन मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आने बाले कुछ दिनो मे खरगौन की यात्रा करेगे जहां वह वीर योद्धा बाजीराव की समाधि पर पहुॅच उन्हे नमन कर पुष्पांजलि अर्पित करेगे खबर आते ही सियासी नफा नुक्सान का बाजार भी गर्म हो चुका हे हालाकि इस तरह की यात्राये सिंधिया पहले भी कर चुके है । और अपने जीवन से जुड़े सेवा कल्याण के भाव को स्पष्ट कर चुके है सियासी खबर यह है कि सिंधिया कि यह यात्रा पार्टी स्तरीय कार्यक्रम है जो निर्धारित है अब सच क्या यह तो भाजपा या स्वयं सिंधिया ही बता सकती है मगर सिंधिया की इस यात्रा को लेकर मालवा मे सियासी बाजार काॅफी गर्म है ।

Comments
Post a Comment