गुजरात में रूपाणी की छुटटी भूपेन्द्र को मिली गददी
कई निशाने साधने मे सफल रहा आलाकमान
वीरेन्द्र शर्मा
13 सितंबर 2021 विलेज टाइम्स समाचार सेवा
अपनी पूर्ववत शैली अनुसार सियासत मे निर्णयो के लिये जानी जाने बाली भाजपा ने एक मर्तवा फिर से सियासत को चैकाया है वह भी 4 के बर्ष के मुख्यमंत्री रहै रूपानी की जगह पहली बार के विधायक भूपेन्द्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बना । निश्चित तौर पर सियासी खबर भले ही यह हो कि आगामी विधान सभा लोकसभा चुनावो के मददेनजर जैसा की कर्नाटक या हालिया अन्य प्रदेश मे देखा गया मगर सियासत का यह सम्पूर्ण सत्य है इस पर सबाल अवश्य हो सकते है मगर सच यह है कि रूपानी अब गुजराज के लिये पूर्व और भूपेन्द्र गुजरात का बर्तमान है अगर ऐसा ही अन्य प्रदेशो मे भी आगामी दिनो मे देखने मिले इसमे किसी को कोई अतिसंयोक्ति नही होना चाहिए भले ही पद प्रतिष्ठा केडर बैस होने का सियासी परिणाम हो मगर कैडर का आधार अब आज कि सियासत मे कितना बचा है इसे प्रबन्धन के रास्ते देखा जा सकता है अगर यो कहै कि प्रबन्धन की छत्रछाया मे आम वोटर भी कैडर बैस विचारो से भटकता जा रहा है भूत भबिष्य को भूल और अब वह बर्तमान मे ही जीना चाहता है तो यह सियासत के लिये अचंभित करने बाली बात भबिष्य मे न होगी क्योकि सत्ता का आना जाना कोई नई बात नही न ही किसी का भी किसी पद पर आरूण हो जाना फिर जाना सियासत के लिये मे अब आम बात है इससे कितना जन कल्याण और कितना सियासत का कल्याण होगा यह तो फिलहाॅल सियासत को समझने बाले ही जाने मगर इतना तो तय है कि आम जन जीवन जिस तरह से जागरूक हो रहा है वह समझने बाली बात सियासी दलो को अवश्य होनी चाहिए ।

Comments
Post a Comment