जन के दूर दर्शन , संवाद सेतु के बजाये सीधा संवाद
मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम से जन का दर्शन तो , सेतु से संवाद पर संसय बरकरार
विभिन्न कार्यक्रम पश्चात हजारो को संबोधित करेगे मुख्यमंत्री
वीरेन्द्र भुल्ले
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
30 सितंबर 21 अगर खबरो की माने तो म.प्र. के मुख्यमंत्री 1 अक्टुबर को अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 12ः55 पर शिवपुरी हबाई अडडे हैलीकाॅप्टर द्वारा पहुॅचेगे जहां से वह विभिन्न कार्यक्रम पश्चात मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुॅचेगे और उपस्थित जन समूह को लगभग 40 मिनिट संबोधित करेगे यू तो चल रही चर्चाओ के अनुसार कार्यक्रम पूर्णतः शासकीय है मगर जिस जनदर्शन को लेकर प्रदेश मे चर्चा है उसका कोई स्पष्ट खाका साॅसल मीडिया या प्रिंन्ट मीडिया पर शायद उपलब्ध नही अगर जारी खबरो के आधार पर माने तो दर्शन तो किसी भी सभा का भाग होता ही मगर अलग से कुछ है ऐसा स्पष्ट नही न ही जन संवाद मे सेतु का कार्य करने बाली मीडिया के साथ संवाद को लेकर कोई स्पष्ट है पत्रकारो के लिये परिचय पत्र के साथ अवश्य गेट न. 1 से प्रवेश की पात्रता है निश्चित ही कई दिनो की तैयारियो के बाद होने बाले इस कार्यक्रम मे हजारो स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओ के जुटने की संभावना है जिसके लिये प्रशासन ने भी चाकचैबंद व्यवस्थाये कर रखी है अब देखना होगा एक लम्बे अन्तराल के बाद शिवपुरी आ रहे मुख्यमंत्री क्या कहने बाले यह देखने बाली बात होगी मगर किलिक के माध्ययम से करोड़ो की राशि राहत , रिण , आहार भत्ते की अवश्य मिलने बाली है कार्यक्रम मे जहाॅ शिवपुरी विधायक कैबीनेट मंत्री श्रीमंत यसोधरा राजे सिंधिया तो वही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित स्वयं मुख्यमंत्री के उदबोदन की खबर है तो वही प्रभारी अन्त मे आभार व्यक्त करेगे ।

Comments
Post a Comment