पंचायत चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष मे नूराकुश्ती

 

श्रेय सियासत की होड़ मे संबैधानिक सरोकार तार तार 

म.प्र. काॅग्रेस भा.ज.पा. का एक दूसरे पर दोसारौपण 

वीरेन्द्र शर्मा 


22 दिसंबर 21 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

पिछड़ा वर्ग का खेरोगार बनने जिस तरह से म.प्र. की सियासत मे तलबारे खिची है उसका उग्र रूप आज सदन से लेकर प्रेस ब्रीफिंग मे देखने मिला एक दूसरे पर आरोप लगाते पक्ष विपक्ष दोनो ही स्वयं को पिछड़ा वर्ग के सबसे बड़े पैरोकार सिद्ध करने मे लगे रहै मगर सच क्या है सूचना क्रांति दौर मे बच्चा बच्चा समझ रहा है मगर पहले दूसरे चरण के लिये आवेदन कर चुके उन उम्मीदवारो का क्या जो स्वयं को चुने का सपना पाल विगत कई बर्षो से त्रिरस्तरीय पंचायत चुनावो का इन्तजार कर रहै थे । आज जहां म. प्र. के शिवपुरी जिले मे काॅग्रेस और भाजपा जिला अध्यक्षो ने स्वयं के दल को पिछड़ा वर्ग का सबसे बड़ा हितैसी साबित करने की कोसिश की तो वही चुनावो की तारीख टलने की अफबाहै खूब जोर पकड़ती रही मगर मूल मुददो से इतर जिस तरह से पक्ष विपक्ष सियासी नूराकुश्ती कर रहै है इससे किसका भला होने बाला है यह तो यही दल जाने मगर इतना तो तय कि फिलहाॅल पंच परमेश्वर चुने जाने बालो की सांसे हलक में अटकी हुई है । 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता