बलिया कटिया बाहूबली बिमुखता ने बैठाला बिजली का भटटा
बिल उपभोक्ता परेशान शासन प्रशासन चिरनिद्रा मे लीन
लाइन लोस मरम्मत का गौरख धन्धा चरम पर
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
बिजली की निरंतर सप्लाई से बल्ले बल्ले बलिया कटिया बाहूबलियो की बाछे भले ही खिली हो मगर आम उपभोक्ता बिजली और बिल के नाम खून के आंसू रोने पर मजबूर है लगातार मरम्मत कार्य का अलग अलग क्षैत्रो मे चलने से बिजली सप्लाई भले ही निरबिबाद हो रही हो मगर शिकायत निवटान का जो तरीखा बिमुख व्यवस्था ने अपना रखा है वह आम उपभोक्ता को रूला देने बाला है न तो हैल्पलाइन ही अलाउददीन का चिराग बन पा रही न ही निरंतर सप्लाई आम उपभोक्ता को उसके कष्टो से निजात दिला पा रही बैचारा उपभोक्ता या तो सड़क पर समाधान ढूढ़ रहा है या चुप होकर नियती को कोश रहा है मगर बर्षो से फलते फूलते लाइन लोस के गौरख धंधे पर अब अवश्य सबाल हो रहै जो बिजली के लिये विचार का विषय होना चाहिए । बैबजह की झुझलाहट और सड़क पर संग्राम से कुछ हाथ लगने बाला नही बैहतर हो कि सुनियोजित तरीके से योजना बना कटिया बलिया बाहूबलियो से आम उपभोक्ता को निजात दिलाने की कोसिश हो और कर्तव्य बिमुख लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही फिर उनके आका जो भी हो नही तो वह दिन दूर नही जब समाधान किसी दूरभाष नम्बर होने के बजाये सड़को पर होते नजर आये ।
Comments
Post a Comment