कंगाली के कागार पर लोकनिर्माण विभाग , ठेकेदारो का मोहभंग , नही डाला किसी ने टेन्डर

 

करोड़ो का बकाया है , विभाग पर , साख खोती सरकार 

नीरज कुमार 

विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 


यू तो लोकनिर्माण के कंगाली के किस्से आम थे उस पर से गत दिनो विभाग द्वारा बुलाये गये टेन्डरो पर एक भी आवेदन का न आना इस बात का प्रमाण है कि विभाग की कंगाली किस स्तर पर जा पहॅुची है । 30 से लेकर 50 फीसद कम दर टेन्डर ले प्रतिस्पर्धा करने बाले ठेकेदार लगता है अब मुॅह माॅगी दरो पर भी काम करने लेने तैयार नहीे कारण लंबित भुगतानो का 2 2 बर्षो से भुगतान न हो पाना जब कि देखा जाये तो लोकनिर्माण राज्यमंत्री शिवपुरी जिले से ही आते है अगर लोगो कि माने तो 2 बर्ष पूर्व मंत्री के शासकीय बंगले को चमकाने बाले ठेकेदार भी दर दर भटक कर्जदारो से मुॅह छिपाते घूम रहै है । मगर इन हालातो का असर न तो सरकार पर है न ही विभाग पर देखना होगा कि अर्थ अभाव मे लोकनिर्माण का भटटा पूरी तरह बैठ जाता है या फिर आने बाले कुछ समय मे इसकी माली हालत मे कुछ सुधार आता है । 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता