हुनर के सहारे उॅची उड़ान की तैयारी , पंख फैलाता उडडयन मंत्रालय
मीडिया के मंच से सिंधिया ने बताया खाका
9 दिसम्बर 21 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
जिस आशा अकांक्षा के साथ मोदी सरकार ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को उडडयन मंत्रालय सौपा है लगता वह जल्द ही फलीभूत होती दिखाई दे तो किसी अतिसंयोक्ति नही होनी चाहिए क्योकि जिस तरह से सिंधिया ने मीडिया मंच पर उडडयन मंत्रालय की नई उड़ान का खाका देश के सामने रखा है अगर वह मूर्त रूप लेता है तो निश्चित ही वह अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन के क्षैत्र मे दूर की कोणी साबित होगा यह सही है कि अगर उडडयन मंत्रालय हवाई कनेक्टे विटी को छोटे छोटे मार्गो से जोड़ सही दिशा देने मे सफल रहा तो इसमे दो राय नही कि केवल हवाई यात्रा सुलभ कराने बाला यह मंत्रालय सिर्फ सेवा प्रदाता के साथ ही कौशल विकास से छोटे छोटे सेवा उद्योग खड़े करने मे अग्रणी भूमिका मे होगा जिससे तरल मुद्रा प्रदाय के साथ तत्काल औपचारिक अनौपचारिक रोजगार उपलव्ध कराने बाला प्लेटफाॅर्म साबित होगा और लोगो के बीच समृद्धि का आधार भी बनेगा । देखना होगा सिंधिया का यह सपना और प्रधानमंत्री के सपनो का अक्स कब आकार लेता है ।
Comments
Post a Comment