नरेन्द्र कुमार बने लोकनिर्माण के इन्जीनियर इन चीफ
वीरेन्द्र भुल्ले
4 जनवरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
पी. आई. यू में संचालक पद पर पदस्थ मृदु मिलनसार कर्तव्य के प्रति संजीदा नरेन्द्र कुमार को आज म.प्र. शासन द्वारा लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता पद पर पदस्थ किया गया है पूर्व प्रमुख अभियंता ए. के. अग्रवाल के सेवा निवृत हो जाने के कारण यह पद रिक्त हुआ था जहां पर राज्य शासन द्वारा नरेन्द्र कुमार को पदस्त किया गया । निश्चित ही लोकनिर्माण के लिये यह सुखद विषय है कि अब एक जीवट व्यक्तित्व म.प्र. के निर्माण विभाग को गति देने के साथ प्रचलित कार्यो दुत्रगति मिलेगी कुमार के ई. एन. सी बनने पर उनके अधीनस्त शुभ चिन्तको के बधाई का तांता लगा है देखना होगा आर्थिक स्थति से जूझ रहै लोकनिर्माण को वह कैसै गति प्रदान करते है । यू तो कुमार को राष्ट्र्ीय राजमार्ग से लेकर , पी. आई. यू के अलाबा विभागीय कार्यो का बड़ा अनुभव रहा है और विभाग मे उनके कार्य प्रति रूचि का लोहा माना जाता रहा है । आज जब उन्है उन्ही के विभाग का चीफ बनाया गया है यह उनकी अपने विभाग और कार्य के प्रति निष्ठा का ही परिणाम है । कि वह अब प्रमुख अभियंता के रूप मे सेवाये देगे ।
Comments
Post a Comment