पुलिस चुस्त दुरूस्त है , सेवा सुरक्षा सर्बोपरी - नरोत्तम मिश्रा जैल , ग्रहमंत्री म.प्र. शासन


प्रदेश मे पुलिस आयुक्त प्रणाली , 6000 जबानो की भर्ती , कोरोना काल मे पुलिस का कोरोना से सीधा संघर्ष , प्रमाण  

वीरेन्द्र शर्मा 

4 जनवरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 


म.प्र. शिवपुरी - शिवपुरी विश्राम ग्रह पर अल्प प्रवास पर आये म.प्र. के जैल ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विलेज टाइम्स से अनौपचारिक चर्चा के दौरान हिट और फिट के सबाल पर कहा कि म.प्र. की पुलिस हिट भी है फिट भी रहा सबाल सेवा संसाधन का तो म.प्र. के दो महानगरो मे पुलिस आयुक्त व्यवस्था और 6000 हजार जबानो की भर्ती प्रचलित प्रक्रिया तथा कोरोना काल के दौरान जब लाॅकडाउन था रेल हवाईजहाज सब बन्द था तब पुलिस का सुनसान सड़क चैराहो पर सेवा का संघर्ष लोगो के जान माल की रक्षा के लिये सीधे कोरोना से मोर्चा लेना इस बात का प्रमाण है कि हमारी म.प्र. पुलिस कितनी हिट और फिट है । रहा सबाल सुबिधाओ का तो भोपाल इन्दौर छिन्दबाड़ा मे पुलिस आवासो का उदघाटन किया गया है जल्द ही मुरैना और शिवपुरी मे भी निमार्णाधीन पुलिस आवासो का उदघाटन किया जायेगा । 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता