श्रेष्ठतम संस्कारो की सिद्धता ही सच्चा मानव धर्म


समृद्ध विरासत को सिद्ध करती मोदी सरकार 

विश्व बिरादरी को सृजन शान्ति का सार्थक संदेश 

व्ही. एस. भुल्ले 


27 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा 

आज देश के लिये गर्व गौरव की बात होना चाहिए कि मोदी सरकार ने विश्व बिरादरी के बीच उपजे जीवन संकट के बीच सृजन शान्ति का एक ऐसा संदेश दिया है । जिसने यह सिद्ध कर दिया कि हमारी विरासत कितनी संस्कारी और सृजन मे कितनी सिद्ध है । और मानव धर्म के सही मायने क्या है साथ ही जीवन मे न्याय और न्याय के लिये योगदान के वह कौन से मार्ग हो सकते है जो जीवन को संरक्षित कर सृजन का मार्ग सिद्ध कर , मानव जीवन उपायदेयता सिद्ध कर सके । क्योकि समृद्ध जीवन के लिये अहिंसा और शान्ति का मार्ग ही सिद्ध है और सृजन मानव जीवन का अहम कर्तव्य जो हम और हमारे महान पूर्वज पीढ़ी दर पीढ़ी पूरे स्वाभिमान के साथ निभाते आये है फिर मार्ग भले ही संकट कटंको से भरा रहा हो , कीमत जो भी चुकानी पढ़ी हो मगर न तो हमने अपने उन श्रेष्ठतम संस्कारो को कभी धूमिल होने दिया न अपनी समृद्ध विरासत संस्कृति को जो हमारी पहचान भी है और पुरूषार्थ भी आज जब समृचा विश्व जीवन संकट को लेकर चिंता मे है ऐसे मे शायद नीति या कूटनीति के स्तर पर हमारा संदेश स्पष्ट है और मौजूद संकटो का समाधान भी आज नही तो कल होगा मगर मार्ग भी वही होगा और मुकाम भी वही जो हमारी विरासत संस्कार संस्कृति में निहित है । बधाई की पात्र है मौजूदा सरकार और नेतृत्त जिसने अपनी श्रेष्ठतम समझबूझ का परिचय देते हुये विश्व बिरादरी को सार्थक संदेश दिया । कि न तो हम जीवन सृजन , समृद्धी के लिये अनयास हिंसा के पक्षधर है न ही हम किसी ऐसी शक्ति के हमराज जिसका का मार्ग शान्ति भंग या जीवन मे उथल पुथल पैदा कर जीवन को विचलित करने बाला हो हम सृजन समृद्धि के पक्षधर है और सार्थक संवाद में हमारी गहरी आस्था है। जिससे सर्बकल्याण सृनिश्चित हो और जीवन समृद्ध होने के साथ , जीवन की सार्थकता सिद्ध करने मे वह सक्षम सफल सिद्ध हो । जिसका मूल सर्बकल्याण ही है । शायद इस सच को मौजूद मानव जगत भी समझ पाये , तो सृजन में मौजूद जीवन एक ऐसा समृद्ध सफल जीवन जीने सक्षम सफल होगा जिसके लिये वह सृृष्टि सजृन में अस्तित्व मे है और संकट कटंको के आगे बैबस मजबूर । जय स्वराज । 

Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता