बैखौफ व्यवस्था , बिलखते लोग


तार तार होते सेवा सरोकार 

भ्रमण बैठको के फेर में आॅफिस वीरान तो बगंल हुये आवाद 

वीरेन्द्र शर्मा 


10 फरवरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

म.प्र. के शिवपुरी जिले की कई अहम संस्थाओ में सन्नाटा पसरा पढ़ा है उसे देखकर इतना तो कहा ही जा सकता है कि तार तार सेवा सरोकारो और बैखौफ व्यवस्था के बीच आशा आकांक्षाये बिलबिलाने पर मजबूर है । भ्रमण बैठको ऐसा सैलाब शायद ही लोगो ने कभी देखा हो जो आजकल देखने मिल रहा है बिलबिलाते लोग आखिर जाये तो कहा इस बैखौफ व्यवस्था मे स्वयं के सरोकार से इतर चिंता किसको किसकी है । दिन भर वीरान रहने बाले आॅफिसो के मुखियाओ के बंगले भले ही दिन भर आवाद रहते हो । और माॅबाईल व्यस्थ मनमानी जबाबदेही पर उतारू इन महासयो का आलम यह है कि जितना जबाबदेह पद उतनी ही कर्तव्य के प्रति इनकी बैहाई अब आम चर्चाओ की गर्मी बढ़ा रही है । कारण कार्य के आकलन का तिलिस्म धरासायी होना । और अहंकारी सत्ता का आम आशा अकांक्षाओ से बिमुख होना अब किसी से छिपा नही । जो अराजक सेवाओ का स्पष्ट इसारा भर ही कहां जा सकता है देखना होगा और कब तक आम आशा आकांक्षाये इसी तरह बिलख बिलबिलाती रहैगी । फिर वह सूचना अधिकार , नगरीय प्रशासन की सेवा , प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क या फिर गांब गांब विकास के नाम मची विकास के लूट की बात हो सभी दूर कोहराम मचा है । 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता