अबैध शराब पर आलोक कुमार का हल्ला बोल
एक आर्टिका सहित साढ़े सात लाख रूपये की शराब जप्त
मार्च 2022 म.प्र. के श्योपुर जिले में हाल ही पदस्त पुलिस अधीक्षक अलोक कुमार ने अबैध शराब माफियाओ के खिलाफ हल्ला बोल दिया है आते ही उन्होने मातहतो ताकीत किया है कि नशे के खिलाफ कोइ्र्र कोताही न बर्ती जाये परिणाम कि हालिया खबर यह है कि मुखबिर की सूचना पर एक कार से लगभग साढ़े सात लाख रूपये कीमत की शराब की 150 पैटी श्योपुर पुलिस ने पकड़ी है । तथा अबैध शराब पकड़ने बाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूषकृत भी किया गया है पकड़े गये तीन आरोपियो से शराब के साथ एक आर्टिका कार भी बरातद की गई है ।
Comments
Post a Comment