बातो के बतासो से लड़खड़ाता निजाम


बैलगाम हुये सेवादार 

अल सुबह सजे दरबार से राहत की उम्मीद 

वीरेन्द्र भुल्ले 


26 अप्रेल 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

मध्य प्रदेश के अगर हम लगभग 53000 गाॅबो की बात छोड़ दे तो प्रदेश के लगभग 52 जिले में ही सेवा सुबिधाओ की हाॅलत नासाज है जिसमें शिवपुरी जिले ही को ले तो विगत 10 बर्षो मे शुद्ध पेयजल के नाम लगभग 200 करोड़ फूक देने के बाबजूद हालात जस के तस बने हुये है । और इस भीषण गर्मी मे शिवपुरी जिला मुख्यालय पर ही टैंकरो का शहर की सड़को पर दौड़ना शुरू हो चुका है । बिलबिलाता लोग कही रतजगा तो कही कही अपने अस्तित्व से संघर्षरत सायकल से पेयजल ढोकर काम चला रहै है । और जबाबदेह लोग लग्झरी कारो के ए सी मे बैठ सेवा कल्याण मे जुटे है । कारण साफ है कि सत्ताये शायद अब मान चुकी है कि किसी चिल्लाने या गिड़गिड़ाने का अब लोकतंत्र मे कोई मतलब ही शेष नही रह गया सो अब सेवादार भी निजाम को देख बैलगाम हो चुके हो जनधन से पगार भत्ते , बगंला , लग्झरी वाहनो का लुफत उठाने बाले शायद यह भली भांती जानते है कि उनका न तो कुछ उखड़ने बाला है न ही कोई कुछ बिगाड़ने बाला है । कहते जब रैइअन ही नैतिक रूप से बांझ हो चुकी हो तो ऐसे मे न तो निजाम का कुछ उखड़ने बाला है न ही उनके मातहतो का कुछ बिगड़ने बाला है । सो बूॅद बूॅद को त्राही त्राही करते लोगो के कंठ प्यासे रहै या सायकल कंधो पर पानी ढो जीवन यापन करे क्या होने बाला है मगर भला हो उस दरबार का जो गत अल सुबह निजाम ने जबाबदेहो को दरबार में बुला यह समझा डाला कि लाकसेवक के सच्चे मायने क्या है ? मगर शायद निजाम को पता नही कि वह जिस पेयजल से लोगो के कंण्ठ गीले करने की मशक्कत कर रहै है । वह सहज समुचे प्रदेश में कितने लोगो को उपलव्ध हो पा रहै है जब जिला मुख्यालय ही बैहाल है तो गाॅब के हालात क्या होगे जहां सिर्फ आमनागरिक ही नही पशुओ की भरमार है और पानी रसातल की ओर अग्रसर जबकी अभी तो विचार विमर्श ही चल रहा है । हर बर्ष करोड़ो वृक्षो के वृक्षारोपढ़ और विगत 30 बर्षो से चैक डेम , स्टाप डेम , ताल तलैयो से पट चुका प्रदेश कभी पेयजल को लेकर इतना बैहाॅल होगा किसी ने सपने मे भी न सोचा होगा । मगर यह सच है कि चहुॅओर पेयजल को लेकर त्राही माम हो रही है । अगर ऐसे मे बातो के बतासो से निजाम लड़खड़ाने के कागार पर है ओर सेवादार बैलगाम कि मुद्रा मे तो किसी को अतिसंयोक्ति नही होना चाहिए । बैसे भी कोरोना धीरे ही सही रफतार तो पकड़ ही रहा है । जिसके लिये भी निजाम शायद एलर्टमोड पर आने बाले समय मे दिखे क्योकि हाॅल ही में शिवपरी कलेक्टर तीसरी मर्तवा कोरोना पाॅजिटिव हुये । और लोगो का निकलना जारी है । 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता