अन्तिम पन्ति का कल्याण और उनका सामथ्र्य सफलता कुन्जी
विश्व का चमात्कारिक नेतृत्व पाकर आज देश गौरान्वित है , श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय नागरिक उडडन मंत्री
हिन्दवी स्वराज की स्थापना छत्रपति शिवाजी महाराज की देन
बुरे वक्त में साथ रहना हमारी महान संस्कृति
वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले
21 मई 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
अपने एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी पहुॅचे केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आयोजित पदाधिकारी कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि आज देश , देश यश्सवी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व पाकर स्वयं को गौरान्वित मेहसूस करता है । जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल मे देश के आम जन जीवन की रक्षा के जी जान लगा दी और दश दश सालो मे बनने बाली वैक्सीन हमारे वैज्ञानिको साइन्टिस्टो ने एक ही बर्ष मे बना करोड़ो जाने बचाये जाने का कार्य हुआ जब रूस यूक्रेन युद्ध मे हमारे हजारो बच्चे फंसे थे तब भी प्रधानमंत्री जी के हमारी टीम को रबाना करते वक्त एक ही शब्द थे हमारे एक एक बच्चे को सुरक्षित निकाल कर लाना है संसाधनो की कोई कमी नही होने दी जायेगी । तो वही उन्होने शुरूआती उदबोद्यन में कहा की अगर हम बात करे 5000 बर्ष पूर्व या फिर 300 बर्ष पूर्व की बात करे तो भारतबर्ष में हिन्दवी स्वराज की स्थापना छत्रपति शिवाजी महाराज की और देश की सेवा की और आज ऐसे कई हमारे स्वतंत्रता सैनानियो की त्याग तपस्या का परिणाम है जो आज हम इस स्थति में है । उन्होने कहा पण्डित दीनदयाल जी से लेकर स्व. अटल जी स्व. कै राजमाता साहब ने अन्तिम व्यक्ति की सेवा कल्याण मे पराकाष्ठा की है । परिणाम की एक वृक्ष देश ही नही हमारे प्रधानमंत्री जी के नैतृत्व मे वटवृक्ष बन चुका है । उन्होने कहा कि संकट के समय हमे एक रहना चाहिए जिससे एक मजबूत का निर्माण होता है । उन्होने अन्तिम पंक्ति की अहमियत के अर्थ को रेखांकित करते हुये कहा कि वह अन्तिम पंक्ति ही होती है जो बड़े पुरूषार्थ का निर्माण करता है । इस बीच उन्होने राष्ट्र्ीय अध्यक्ष जे.पी. लडडा , प्रदेश अध्यक्ष बी. डी. शर्मा और शिवराज सरकार के अथक प्रयासो की सराहना कर काॅग्रेस पर भी सियासी प्रहार किये ।

Comments
Post a Comment