Posts

Showing posts from July, 2022

बैहरूपियो का मंच और सड़क पर बिलाप

Image
  सार्बजनिक मंथन से समाधान समृद्ध जीवन को खुली चुनौती  महात्वकांक्षा की बलि चढ़ता खुशहाॅल जीवन  नपुशंक हुआ पुरूषार्थ  झूठ बोलती सत्ताये , बिलबिलाते लोग  व्ही. एस. भुल्ले  23 जुलाई 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  यू तो मानव , जीव जगत कल्याण और उच्च सांस्कारिक परमपराओ , के लिये सत्ताये अनादिकाॅल से अस्तित्व में रही है । मगर सभी का लक्ष्य समय परिस्थिति अनुसार जन कल्याण सृजन कल्याण ही रहा जो यह करने मे सफल सिद्ध रहै उन्है आज भी पूजा सराहा या याद किया जाता है तो कई आज भी पूज्यनीय सम्माननीय है । क्योकि जो त्याग तपस्या उन्होने सत्ता या संस्कार प्रमुख होने के नाते अपने जीवन की उसी का परिणाम है कि वह आज तक जन जन के दिलो दिमाग में छाये है और जिनका नाम आज भी इतिहास में स्वर्ण अक्षरो से दर्ज है । मगर आज का आचार व्यवहार जिस तरह से सत्ता सिंहासनो या सत्ताओ के गलियारो से आम जन को अचंभित कर रहा है वह बड़ा ही विचारणीय है । आजकल जो दौर सार्बजनिक मंथन से समाधान का चल पढ़ा है इससे यह तो स्पष्ट है कि इस पहल के सुखद परिणाम न तो आज आने बाले है न ही कल सिबाय एक और नई जघन्य...

प्रिय मेरे , जन और तंत्र में एक नागरिक हुॅ

Image
क्या कर्तव्य के बजाय अधिकार ही अब सबसे बड़ा धर्म ? जबाबदेही के अभाव में लज्जित होता मानव धर्म  खाद्य रसद , शिक्षा , स्वास्थ , संसाधन माफियो की जकड़ मे समृद्ध खुशहाॅल जीवन , तिल तिल मरने मजबूर  व्ही. एस. भुल्ले  19 जुलाई 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  आज कुछ भी कह लो , कुछ भी कर लो , क्या होने बाला ?कौन पढ़ने कौन अमल करने बाला है ? शायद अब उनकी दुनिया अलग है । क्योकि आज उनके पास श्रोता वक्ता प्रायोजक आयोजक प्रसंसक संचालक सब उन्ही के है और उन नागरिको की दुनिया भी अब अलग है जो आस्था संस्कार बस कर्तव्य उन्मुख जीवन में आस्था रखते है। शायद यही कारण है कि समृद्ध खुशहाॅल जीवन को बचाये जाने के बजाये जीवन को और संघर्षशील मुश्किल बना उसे तिल तिल मरने बैबस मजबूर होना पढ़ रहा है । अब इस सबके के पीछे कौन है ? यह तो आने बाला समय ही तय करेगा मगर इतना तो विश्वास से कहा जा सकता है कि लज्जित इस कुकृत्य के लिये जबाबदेह न तो हमारा जन है और न ही तंत्र और न ही हमारे वह माननीय श्रीमान जिन्होने समुचे जीवन मानव जीव जगत कल्याण के लिये कठिन परिश्रम कर मानव धर्म का पालन कर स्वयं को धन्य किया ...

लूट और खूंट के बीच क्या फिर पढ़ेगे लाले .........?

Image
सेवा के सर्राटे से पशोपेश में भगवान  5 बर्ष की सेवा को होगा वोट का दान अर्थात मतदान  सेवा कल्याण सम्पूर्ण मानव की पहचान  अच्चे और सच्चे सक्षम प्रतिनिधि चुने  व्ही. एस. भुल्ले  12 जुलाई 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  म.प्र. - संदेह और विश्वास जीवन के वह अहम पहलू होते है जिस पर समृद्ध स्वाभिमानी खुशहाॅल जीवन का आधार टिका होता है । जिसके लिये केन्द्र राज्य से लेकर स्थानीय सरकारो की व्यवस्था विधि विधेयताओ ने आम सहमति से की परिणाम कि हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में केन्द्र राज्य और स्थानीय सरकारो के प्रतिनिधि हर 5 बर्ष मे अपने बहुमूल्य मत वोट का उपयोग कर चुनते है जिससे हम हमारा समृद्ध खुशहाॅल सुरक्षित जीवने पूरे स्वाभिमान के साथ जी अपने अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ जीवन में कर सके ।  म.प्र. के शिवपुरी जिले मे शहर की नगर पालिका और जिले की शेष नगरो की नगर परिषदो के लिये अच्छे और सच्चे प्रतिनिधि चुनने का वक्त है । जिसमे अधिक से अधिक मतदान ही हमारी आस्था को ठीक से प्रकट कर सकता है और 5 बर्षो के लिये हम एक सेवा भावी कल्याणकारी स्थानीय सरकार और ...

हराने जिताने के फेर में एक लाख के साथ धरा तेहसीलदार

Image
म.प्र. के खनियाधाना में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही  वीरेन्द्र भुल्ले  12 जुलाई 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  आज अल सुबह म.प्र. के शिवपुरी जिले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा की कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख के नगद नोटो के साथ खनियाधाना तेहसीलदार को पकड़ा है । जिनका नाम सुधाकर तिवारी बताया जा रहा है । ज्ञात हो उक्त कार्यवाही लोकायुक्त द्वारा कबीन्द्र सिंह चैहान के नेतृत्व मे की गई है । 

छः हजार करोड़ से सवरेगा ग्वालियर शहर

Image
जहाज , रेल , सड़क , पर्यटन , पेयजल होगा लक्ष्य  तीन इन्जनो बाली सरकार करेगी विकास  वीरेन्द्र शर्मा  3 जुलाई 2022 विलज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गत रोज शहरी सभाओ को संबोधित करते हुये कहा कि ग्वालियर का विकास तीन इन्जनो बाली सरकार ही कर सकती है इसलिये भाजपा का कमल ही ग्वालियर में खिलाये जिससे ग्वालियर का चहुॅमुखी विकास हो सके । इसके अलाबा उन्होने तालियो की गड़गड़ाहट के बीच उपस्थित जन समूह से कहा कि उन्होने ग्वालियर को भव्य दिव्य स्वरूप दे लोगो को पर्यटन सड़क पेयजल तथा सड़को की समस्या से निजात दिलाने तथा ग्वालियर को ऐतिहासिक 2 लाख वर्गफीट ऐरिया का हवाई अडडा तथा अत्यआधुनिक रेल्बे स्टेशन सहित ग्वालियर शहर की ट्र्ाफिक समस्या से हमेशा के लिये निजात दिलाने रिंग रोड और पश्चिमी कोरिडोर के पेयजल समस्या से निजात दिलाने साथ ही महाराज बाड़े की सड़को को मखमली बनाने के लिये लगभग 6 करोड़ की योजना तैयार की है जिसमे कुछ की शुरूआत हो चुकी है तो कुछ की होनी है उन्होने कहा कि हमारे लिये यह सौभाग्य कि बात कि हमें माननीय नरेन्द्र मोदी...