छः हजार करोड़ से सवरेगा ग्वालियर शहर
जहाज , रेल , सड़क , पर्यटन , पेयजल होगा लक्ष्य
तीन इन्जनो बाली सरकार करेगी विकास
वीरेन्द्र शर्मा
3 जुलाई 2022 विलज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गत रोज शहरी सभाओ को संबोधित करते हुये कहा कि ग्वालियर का विकास तीन इन्जनो बाली सरकार ही कर सकती है इसलिये भाजपा का कमल ही ग्वालियर में खिलाये जिससे ग्वालियर का चहुॅमुखी विकास हो सके । इसके अलाबा उन्होने तालियो की गड़गड़ाहट के बीच उपस्थित जन समूह से कहा कि उन्होने ग्वालियर को भव्य दिव्य स्वरूप दे लोगो को पर्यटन सड़क पेयजल तथा सड़को की समस्या से निजात दिलाने तथा ग्वालियर को ऐतिहासिक 2 लाख वर्गफीट ऐरिया का हवाई अडडा तथा अत्यआधुनिक रेल्बे स्टेशन सहित ग्वालियर शहर की ट्र्ाफिक समस्या से हमेशा के लिये निजात दिलाने रिंग रोड और पश्चिमी कोरिडोर के पेयजल समस्या से निजात दिलाने साथ ही महाराज बाड़े की सड़को को मखमली बनाने के लिये लगभग 6 करोड़ की योजना तैयार की है जिसमे कुछ की शुरूआत हो चुकी है तो कुछ की होनी है उन्होने कहा कि हमारे लिये यह सौभाग्य कि बात कि हमें माननीय नरेन्द्र मोदी जैसा विराट नेतृत्तव मिला है और आज हम खुली सांस ले पा रहै वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे हुये उस पुरूषार्थ का परिणाम है जिसके तहत देश ने कोरोना मे ही दो दो वैक्सीन बना देश के करोड़ो लोगो की जान बचाने का काम किया आॅक्सीजन पूर्ति के लिये देश के समस्त संसाधन लगा दिये गये गरीब को फ्री राशन , चिकित्सा , गैस , बिजली , मकान , जनधन के माध्यम रोजगारउन्मुखी आर्थिक सहायता ने यह सिद्ध कर दिया की अगर नीतिया कल्याणकारी सेवाभावी है । विकासउन्मुख है तो निश्चित ही आम नागरिक आम गरीब का कल्याण सुनिश्चित होता है । जो भाजपा ने कुछ ही बर्षो में कर दिखाया । उन्होने कहा कि एक सच्चे जनसेवक की पहचान लोकतंत्र में उसके द्वारा आत्मसात नीतियो और उसके क्रियान्वयन तथा परिणाम से होती है । क्योकि जिन नीतियो मे सर्बकल्याण का भाव न होकर स्वकल्याण का भाव होता है वह न तो आज कल न ही दिगदिगारो तक सराही जाती यह बात हर जन सेवक को सेवा कल्याण मे जीवन का योगदान देते वक्त याद रखना चाहिए इस मौके पर उनके साथ भाजपा से मेयर पद की प्रत्याशी और पूर्व क्षैत्र से भाग्य आजमा रहे पार्षदो की खासी तादाद थी ।

Comments
Post a Comment