सटीक संदेश से बन्चित भव्य सभा
जोड़ो यात्रा की पूर्व संध्या पर सत्ता के खिलाफ हुकांर
वीरेन्द्र शर्मा
6 सितंबर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
4 सितंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई भव्य सभा से यू बड़ा सटीक संदेश देश की आम आवाव को जा सकता था मगर दुर्भाग्य की ऐसा नही हो सका । और समुची सभा आरोप और सफाई में सिमट गई । उत्सुक देश को उम्मीद थी कि इस सभा से मॅहगांई सहित देश के भबिष्यो को कोई उम्मीद बनेगी । और सत्ता को अपने अप्रिय निर्णयो पर पुनः विचार करने पर बिवस होना पढ़े । जिसके लिये कोई स्पष्ट रोड मैप होगा । संदेश प्रभावी और आत्मसाती होगा । मगर सारा कुछ अपनो के आगे अपनो का शक्ति प्रर्दशन तक सीमित होकर रह गया । जिसे भी भबिष्य में दुर्भाग्यपूर्ण ही करार दिया जाये तो किसी को कोई अतिसंयोक्ति नही होना चाहिए । इससे स्पष्ट है कि आज भी यह दल देश की आम आवाम की नवज समझने में अक्षम असफल ही है । जबकि देखा जाये तो देश को आज बाह सुरक्षा के साथ आन्तरिक सुरक्षा सहित , सृजन युक्त शिक्षा संस्कार और संसाधनो की जरूरत है । देश जरूरत हर क्षैत्र में सहज सहयोग संर्बधन की जो केवल एक स्पष्ट रोडमैप और तर्कसंगत प्रमाणिक सत्ता पर आरोप आरोपो कि प्रमाणिकता दे सकते है । ये सही है कि सियासत हो या फिर सत्ता जिसका भी जमीनी सम्पर्क खासकर उन लोगो के जीवन से खत्म हो जाता है जो उनके अस्तित्व का आधार होते है ऐसे मे उनका पतन या संघर्ष तय होता है बहरहाॅल एक कोसिश को खारिज करना भी बैमानी होगी बैहतर हो की समय समय पर समीक्षा हो जिससे सार्थक संघर्ष का मार्ग प्रस्त हो और परिणाम भी प्रभावी हो मगर लाख टके का एक ही सबाल आखिर शुरूआत कौन और कैसै करे जिसका आभाव ही अपने आप में सबसे बड़ा सबाल है ।

Comments
Post a Comment