आशा अकांक्षाओ , संभावनाओ के बीच जन्मदिन

 

17 को कूनो पालपुर आयेगे प्रधानमंत्री 

म.प्र. शासन जुटा तैयारियों में 


वीरेन्द्र भुल्ले 

8 सितंबर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

जाप्ते की माने तो म.प्र. के श्योपुर जिला स्थित कूनो पालपुर अभ्यारण अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को आ रहै है । जहां वह दक्षिण अफ्रीका से लाये जा रहै चीतो को कूनो पालपुर के जंगल में छोड़ेगे । साथ ही जिस तरह की तैयारियो मे प्रशासन जुटा है उसे देखते हुये कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करे मगर जहां तक आशा अकांक्षाओ की बात और इस क्षैत्र में संभावनाओ की बात है तो इस क्षैत्र में सिंचाई की एक वृहत परियोजना जिसकी लागत लगभग 5000 करोड़ है जिससे लगभग तीन चार जिलो के लाखो किसान लाभान्वित हो सकते है । तो वही दूसरी ओर पूर्व से पश्चिम को सीधे जोड़ने बाली झांसी - सबाई माधौपुर रेल लाइन भी बर्षो से प्रस्ताबित है जो सामरिक ही नही पर्यटन की दृष्टि से अहम है । जिससे रोजगार की व्यापक संभावना के साथ व्यापार व्यवसाय भी सीधा पूर्व पश्चिम से जुड़ जायेगा । हर दृष्टि से पिछड़े इस क्षैत्र का दुर्भाग्य यह है कि इस क्षैत्र में आजादी से लेकर आज तक ध्यान ही नही दिया गया जबकि देखा जाये तो इस जिले का गौवंश सब दूर प्रसिद्ध है । घनघोर जंगलो और नदी नाले भरको से पटे जंगलो पहाड़ो की प्राकृतिक सुन्दरता देखते ही बनती है । अब जबकि देश के प्रधानमंत्री अपने जन्म दिवस के मौके पर आ रहै है तो आशा अकांक्षाओ संभावनाओ का बनना तो स्वभाबिक है देखना होगा । इस शुअवसर का लाभ श्योपुर को कितना मिल पाता है । 


Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता