आवासीय पटटे , आयुष्मान कार्ड , खाद उपलब्धता , किसान कल्याण को लेकर जिला प्रशासन ने की प्रेस से बात
नवीन मतदाताओ को जोड़ने शुरू हुआ अभियान
वीरेन्द्र भुल्ले
10 नबम्बर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
म.प्र. शिवपुरी 8 नबम्बर से 9 दिसंबर तक नये मतदाताओ को जोड़ने चलने बाले इस अभियान मे 18 बर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओ को जोड़ा जायेगा तो 17 बर्ष की आयु पूरी करने बाले नव युवा भी अपना आवेदन कर सकेगे । जिसके लिये बतौर निर्वाचन अधिकारी अपील की गई है । तो वही कलेक्टर अक्षय सिंह ने पत्रकारो के बीच कृषि अधिकारियो से किसानो के लिये खाद सहज सुलभ हो इसके लिये जिले के 6 वितरण सहकारी समितियो के विक्रय केन्द्र के साथ ही 3- 3 प्रायवेट वितरण केन्द्र खोले जाने की जानकारी दी साथ जिन किसानो अपनी के वाई सी या अपने को आधार से लिंक नही किया है उनसे अपील की है वह यह कार्य जल्द करले वरना आगामी किस्त के लाभ से उन्है बंचित होना पढ़ सकता है । तो वही सी.एच.एम.ओ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये की अदतन जानकारी दी गई वही कलेक्टर ने पत्रकारो को बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाये जाने कार्य जिस रफतार से चल रहा है उससे हम जल्द ही लक्ष्य के नजदीक होगे और यह कार्य आशा कार्यकर्ताओ के माध्ययम से दुत्र गति से चल रहा है । जिसे 61 फीसद पूर्ण किया जा सका है जिसका 81 फीसद होने की संभावना है । वही मुख्यमंत्री आवासीय भूअधिकार में लगभग 37 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके है । जिनका पात्रता अनुसार जल्द ही हितग्राहियो को वितरण किया जायेगा ।

Comments
Post a Comment