कोल्हापुर पहुॅचे सिंधिया ने किया छत्रपति शाहूजी महाराज को नमन
कार्यकर्ता सहित मीडिया से भी बतियाये
सिंधिया परिवार के गांब कानाखेड़ी पहुॅच ग्रामवासियो से कि आत्मीय मुलाकात
वीरेन्द्र शर्मा
24 नबम्बर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
स्वस्थ होते ही एक बार सिंधिया फिर से सम्पर्क संवाद के रास्ते चल निकले है हालिया टेकनपुर ग्वालियर के रोजगार मेले में शिरकत के पश्चात आज वह कोल्हापुर पहुॅचे जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया । सिंधिया ने कोल्हापुर में छ़त्रपति शाहूजी महाराज को नमन कर भाजपा द्वारा आयोजित एक बैठक में भी भाग लिया तत्पश्चात वह सिंधिया परिवार के गांब कानाखेड़ी पहुचे और ग्रामवासियो से वह वहां बड़ी ही आम्मीयता से मिले । इस बीच उन्होने मीडिया से बतियाते हुये छत्रपति शाहू जी महाराज के योगदान और डाॅ भीमराव अंबेडकर जी के समाज व समरसता के क्षैत्र मे दिये गये योगदान को याद किया साथ ही समकालीन परिस्थिियो में जो योगदान महाराष्ट्र् के महापुरूषो का रहा उन्होने उनको को भी याद करते हुये उनकी महान कीर्ति का उल्लेख किया जिन्होने राष्ट्र् , जनसेवा की खातिर एक से बढ़कर एक कीर्तिमान अपने पुरूषार्थ और कृतज्ञता से स्थापित कर विश्व को एक नया संदेश दिया । ये अलग बात है कि जिस तरह से उन्होने अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान बड़ौदरा गुजरात के विश्व स्तरीय हवाई अडडे की चर्चा कि और लोकतंात्रिक अधिकारो की पैरबी कि इससे अलग कोल्हापुर में उनका सारा फोकस जनसेवा सामाजिक समरसता पर नजर आया ।

Comments
Post a Comment