आगर मालवा में होगी खाट पंचायत
भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करेगी , म.प्र. किसान कांग्रेस
प्रदेश भर के कार्यकर्ता जुटेगे ,खाट पंचायत में
वीरेन्द्र शर्मा
25 नबम्बर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
अगर खबरो कि माने तो म.प्र. किसान काॅग्रेस आगर मालवा में भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गाॅधी का स्वागत खाट पंचायत कर करेगी जिसमें प्रदेश से हजारो कि संख्या में किसान काॅग्रेस के नेता व कार्यकर्ता तथा किसानो के पहुॅचने की संभावना है । यह अलग बात है कि किसान काॅग्रेस द्वारा भी प्रदेश भर के किसान काॅग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ से अपील की जा रही है । आगर मालवा मे इन्दौर के तरफ जाने बाली सड़क पर लगभग 5 कि.मी. दूरी पर स्थित मनोज ढावा पर यह पंचायत होने की खबर है । तो वही म.प्र. किसान काॅग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा भी म.प्र. जिला ब्लाक अध्यक्षो को आवश्यक निर्देश जारी कर भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने कि अपील कि है जिसमे किसान काॅग्रेस के राष्ट्र्ीय अध्यक्ष भी इस खाट पंचायत मे शामिल होगे।

Comments
Post a Comment