भारत जोड़ो यात्रा से बढ़ी सियासी गर्मी
राहुल की यात्रा शामिल हुई प्रियंका
जन सैलाब के दावे के बीच सियासी हमले तेज
वीरेन्द्र शर्मा
24 नबंम्बर 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
अगर खबर दुरूस्त है तो राहुल कि भारत जोड़ो यात्रा लगभग 2000 किलो मीटर का सफर तय कर चुकी है । यात्रा कि शुरूआत से लेकर आज तक जहां भाजपा कई सियासी हमले यात्रा के उददेश्य और उसके पीछे सच को लेकर कर चुकी है तो वही देश के ग्रहमंत्री एक पंचायत कार्यक्रम में परिश्रम की श्रेष्ठता दर्शा चुके है । और अपने व अपने दल भाजपा के लक्ष्य भी बता चुके है । मगर जिस तरह से छोटी बातो को लेकर मीडिया मंच पर यात्रा को भाजपा प्रवक्ता प्रहार करते उनकी सच्चाई क्या है यह तो वही जाने मगर जिस सैलाब के दावे , और इस यात्रा से जिन उददेश्यो कि पूर्ति जन राष्ट्र्हित में होनी है उनका तो फिलहाॅल इन्तजार करना ही मुनासिव होगा मगर इस बीच राहुल भी उन बातो को दौहराना बताना मंचो से नही भूल रहै है जो वह संसद मीडिया या सिस्टम के माध्यम से कहना चाहते है । उनका मानना है कि सत्ता पक्ष ने जब सारे लोकतांत्रिक रास्ते बंद कर दिये तब उन्है या़त्रा कर लोगो के बीच संबाद करने का यह रास्ता चुनना पढा ये अलग बात है कि इस यात्रा में आम लोगो के साथ देश भर के काग्रेसी यात्रा मे शामिल हो रहै उनकी बहिन और कांग्रेस की राष्ट्र्ीय महासचिव प्रियंका गाॅधी भी सह परिवार म.प्र. की यात्रा में शामिल हुई है । इससे पूर्व कांग्रेस की पूर्व राष्ट्र्ीय अध्यक्ष सोनिया गाॅधी भी सिरकत कर चुकी है । मगर दो हजार किलो मीटर की यात्रा पश्चात जो विश्वास बाॅडी और बोली के बीच बढ़ा है वह काबिले गौर है आज की सियासत और सियासी लोगो के लिये । निश्चित ही अभी यात्रा पूर्ण होने मे अभी समय मगर जो समझ सार्बजनिक और सियासी तौर पर राहुल हासिल कर रहै है वह उन्है कितनी कारगार और कल्याणकारी होगी यह देखने बाली बात होगी ।

Comments
Post a Comment