Posts

Showing posts from January, 2023

इंदौर की तर्ज पर स्वच्छ हों शहर: नपा सीएमओ डॉ.केशव सगर

Image
जन सहभागिता से स्वच्छ बनाएंगे शिवपुरी  नीरज कुमार,छोटू विलेज टाइम्स समाचार सेवा शिवपुरी। शिवपुरी को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छ बनाने का लक्ष्य लेकर चलने वाले नये नगर पालिका परिषद के सीएमओ डॉ केशव सगर ने कहा कि हम जन सहभागिता से शिवपुरी शहर को स्वच्छ बनाने के कार्य में जुटे हैं हमारी कोशिश है कि जन सहभागिता से यह सुंदर शहर जल्द ही स्वच्छता के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें इसकी शुरुआत हमने सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से कर दी है। उक्त बात शिवपुरी नगर पालिका परिषद सीएमओ डॉ केशव सगर ने विलेज टाइम्स समाचार पत्र से विशेष भेंट के दौरान की। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहां कि नगर पालिका सेवा सुविधाओं को लेकर शहर ने बड़े बुरे दिन देखे हैं लोगों को संस्था से अपेक्षित सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए आप क्या करने वाले हैं इसके उत्तर में सीएमओ डॉ.सगर ने कहा कि हमारी कोशिश भी यही है और लक्ष्य की हमने शुरुआत कर दी है। जैसी कि शासन की मंशा और आम नागरिक की हमारी संस्था से अपेक्षा है। और मुझे इस बात की खुशी है कि हम टीम वर्क के साथ शासन की मंशा अनुसार उसी दिशा में बढ़ रहे हैं और परिणाम जल्द ही सामन...

डरी शहमी सियासत गिगिड़ाते सरोकार

Image
अहंकार के आगे दम तोड़ता सामथ्र्य पुरूषार्थ  जोशी मठ जैसी तबाही में तब्दील सियासत  इवेन्टो के आगे धरासायी मूमेन्ट  प्रतिभा , संपदा , पुरूषार्थ को अवसर की दरकार  ग , गिरोह बन्द संस्कृति में स्वाहा होते  गैं , समृद्ध संस्कार  व्ही. एस. भुल्ले  19 जनवरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  तबाही शब्द ही बुरा है तबाही कही भी , किसी भी क्षैत्र में हो सुखदायी सराहनीय नही हो सकती यह यथार्त है । जब बात समृद्ध जीवन और खुशहाॅली कि हो तो बिल्कुल भी नही , मगर आज का सच यही है कि अहंकार के आगे सामथ्र्य , पुरूषार्थ दम तोड़ने पर बिबस मजबूर है । गैंग गिरोह बन्द संस्कृति में स्वाहा होते सरोकार इस बात के गबाह है कि इवेन्टो के आगेे मूमेन्ट धरासायी हो बिलबिला रहै है । मगर निश्ठुर सियासत है कि प्रतिभा संपदा पुरूषार्थ को अवसर देने ही तैयार नही फिर क्षैत्र सामाजिक हो या राजनैतिक , आर्थिक या प्रतिभा प्रदर्शन का हो । ये सही है कि जोशी मठ की तबाही को भाई लोग भलेे ही प्राकृतिक आपदा सिद्ध कर दे मगर इसकी गहराई में जायेगे तो मानव जीवन या सियासी अहंकार के प्रमाण अवश्य मिल जाये तो ...

अविश्वास के बीच विश्वास का संकट

Image
  इवेन्ट , मूमेन्ट के बीच 15.42 लाख करोड़ के निवेश , तो 29 लाख रोजगार की संभावना , म.प्र. में 7वी समिट सम्पन्न  38 एमओयू , 215 देशो में हो सकेगा व्यापार  नवकरणीय उर्जा 609478 , अर्बन इन्फ्रास्ट्र्क्चर 280753 , फूड एग्रो प्रोसेसिंग 106159 , आई टी इलेक्ट्र्ोनिक्स 78778 , रसायन पैट्र्ोलियम 76769 , सर्विस सेक्टर 71351 , आॅटोमोबाईल -ईवी 42254 ,फार्मा हैल्थकेयर 17991 , लाॅजिस्टिक 17916 , टैक्सटाइल 16914 सहित और भी अन्य सेक्टरो से 125855 करोड़ के प्रस्ताव मिले  इन्दौर उज्जैन में 695258 , रीवा शहडोल 288179 , जबलपुर सागर 241898 , भोपाल नर्मदापुरम 16559 , ग्वालियर चंबल 152147 करोड़ निवेश के प्रस्ताव   बड़े उत्साह , आश्वासनो के साथ बड़े बदलाव के उम्मीद  व्ही. एस. भुल्ले  14 जनवरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  खबरो से प्राप्त आंकड़ो पर जाये तो निश्चित ही म.प्र. को अमृतकाल में बड़े बदलाव की उम्मीद अवश्य करनी चाहिए क्योकि जिस तरह से म.प्र. में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज हुआ और जिस तरह से 7वी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जो प्रस्ताव निवेश के देश ...

विषवमन के बीच विश्वास का संकट .......? तीरंदाज

Image
देश के लिये दिमाग नही , बड़े दिल जरूरत व्ही. एस. भुल्ले  9 जनवरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भैया - आखिर मने कै करू जो म्हारा ही नही म्हारे अपने बालो का भाग्य भबिष्य चोटी का हो जाये । और हाथो हाथ म्हारा देश एक मर्तवा फिर से विश्वगुरू कहलाये । मगर म्हारे को न लागे कि जी - 20 का अगुआ और 20 साल की सत्ता में काबिज पुरूषार्थियो के रहते ऐसा कुछ होने बाला है कि मौजूद पीढ़ी के साथ आने बाली और हमारे पूर्वज हम पर गर्व कर स्वयं गौरान्वित मेहसूस कर पाये । कारण भय पूर्ण अहंकार और स्वयं कि विवेकनी पर अंधा विश्वास । सच बोल्यू तो भाया इन 70 बर्षो में म्हारी स्थति उस कस्तूरी मृग के समान हो गई है जिसकी नाभी में कस्तूरी विराजमान है और वह उस श्रेष्ठ सुगंध को हासिल करने समुचे जीवन भर भटकता रहता है । और अंत्तोगत्वा वह अपने समृद्ध खुशहाॅल जीवन से सिर्फ इसी उम्मीद के साथ विदा ले जाता है । कि उसकी तलाश इस जीवन में अधूरी रही ।  भैयै - मुॅये चुप कर कै थारे को पता कोणी म्हारे देश में म्हारे अगड़े पिछड़ो का स्वागत सम्मान चल रहा है जो कभी हमसे हमारी ही दुस्टता के कारण बिछड़े अब उनकी पीढ़ी को वह सम्मान सत...

सियासी विरासत पर सायलेन्ट संग्राम

Image
  लकीर भले ही लम्बी हो मगर खतरा बरकरार  सियासी दरकार और दांव पर समृद्ध निजाम  वीरेन्द्र भुल्ले  6 जनवरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  जिस तरह का सियासी संग्राम फुल सायलेन्ट मोड पर म.प्र. में चल रहा है वह न तो सक्षम सफल समृद्ध सियासी दलो के हित में है । न ही उन दलो के हित में है जिन्है यह उम्मीद है कि सत्ता का रसगुल्ला उसके ही मुॅह में एक हवा के झोके से गिरने बाला है । फिर लकीर कोई कितनी ही लम्बी क्यो न खीच ले । क्योकि सियासी दरकार है कि निजाम बदलना चाहिए । और यह सुगबुहाहट कोई खाली पीली नही अबाजे तो उठ ही रही है । फिर यह हल्ला अपनो का हो या परायो का या फिर आम आशा अकांक्षा की आशा हो । क्योकि जिस तरह से निजाम सरपट दौड़ रहा है उसे दौड़ाने बालो को यह मुगालता भलेे ही हो कि सब कुछ उनकी मंशा अनुसार ही हो रहा है क्योकि आधे से अधिक सस्ते राशन , स्वास्थ , जल , बिजली की पुख्ता आम जरूरतो से जूझ रहै हो या फिर निजाम कि आढ़ में गाहै बगाहै विधि संबत या पठानी बसूली से जूझ रहै हो जो किसी भी निजाम की उपलब्धि कहै जा सकते है मगर आम जन जीवन खुश नही । ऐसे दरकार का पक्ष मजबूत होना ...

अवसर तलाशती सत्ता

Image
मिलता तो , न भटकती प्रतिभाये और समृद्ध होता प्रदेश  68 देशो से अढ़ाई हजार से अधिक प्रवासी होगे शामिल  इन्दौर में एक और ग्लोबल समिट   तीन दिन तक 314 कंपनियो से वन टू वन  प्रवासी सम्मेलन पश्चात होगी ग्लोवल इंवेस्टर्स समिट  वीरेन्द्र भुल्ले  5 जनवरी 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  ये अलग बात है कि रोजगार समृद्धि के अवसर तलाशती सत्ता कि एक और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट इन्दौर में होने जा रही है जिसमे 68 देशो के लगभग अढ़ाई हजार से अधिक प्रवासी भारतीयो के भाग लेने की संभावना है तो वही देश के चोटी के उद्योगपतियो को भी न्योता भेजा गया । तो कुछ से फोन पर भी संपर्क किया गया है । जिससे अधिक से अधिक निवेश म.प्र. में आ सके । मगर हालिया खबर यह है कि जो कंपनिया अपना बौरिया बिस्तर चीन से समेटना चाहती है वह म.प्र. की ओर रूख करे जिसके लिये पहले 8 जनवरी से 10 जनवरी तक 17वाॅ भारतीय प्रवासी दिवस का आयोजन किया गया है तो 11 और 12 जनवरी को ग्लोवल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन रखा गया है जिसमें देश ही नही विदेशी मेहमान भी शामिल होगेे साथ ही देश के चोटी के उद्योगपति भी भाग लेगे...