विवेकनी के अभाव में अभावग्रस्त समृद्ध कौम

 वैचारिक महाकुंभ में डुबकी लगाती , लल्लित आस्थाये 

श्रेष्ठतंत्र में सिसकती संस्कारविहीन सियासत  


अभावग्रस्त आशा अकांक्षाये हुई निराधार 


व्ही.एस. भुल्ले 

26 मई 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. 

मातृभूमि जनसेवा , सर्बकल्याण की कोई कितनी ही डीगे ही क्यो न मारे मगर यथार्त यह है कि आज एक समृद्ध समाज वैधानिक तौर पर अभावग्रत घोषित हो विवेकहीन घोषित होने पर बैबस मजबूर है । जिस भूभाग पर 80 करोड़ सस्ते राशन , 50 करोड़ सस्ती या फ्री की स्वास्थ सेवाओ , और 10 करोड़ के करीब फ्री के ईधन , शेष शुद्ध पेयजल के मोहताज हो उसे कैसै समृद्ध खुशहाॅल कहा जा सकता है । आज यह सबसे बड़ा यक्ष सबाल होना चाहिए । यक्ष सबाल तो यह भी होना चाहिए जिस भूभाग ने कड़ी तपस्या परिश्रम पश्चात समुचे विश्व को मानवता मानव धर्म का संदेश अपने पुस्षार्थ के बल दिया वह कैसै किसी भी क्षैत्र में दरिद्र हो सकता है । अगर ऐसा है तो यह उन श्रेष्ठजनो , सभा , परिषदो को लज्जित करने बाली बात है जिनका आधार शुरू से ही समृद्ध , सुस्कृत और श्रेष्ठतम संस्कारो से समृद्ध रहा है । मगर दुर्भाग्य कि हम हजारो बर्ष के संघर्ष , तपस्या , अनगिनत कुर्बानियो के बाबजूद वही के वही खड़े रह अपने आधार को सिर्फ लज्जित ही नही कलंकित करने पर तुले हो सकता है यह अपबाद हो मगर सच क्या है यह तो मौजूद पीढ़ी का धर्म और कर्म है कि वह देखे कि गलती कहां हुई । शायद इस सच को हम जितनी जल्द समझ पाये तो यह मानव जीवन कि सबसे बड़ी उपलब्धि होगी । जय स्वराज ।। 



Comments

Popular posts from this blog

खण्ड खण्ड असतित्व का अखण्ड आधार

संविधान से विमुख सत्तायें, स्वराज में बड़ी बाधा सत्ताओं का सर्वोच्च समर्पण व आस्था अहम: व्ही.एस.भुल्ले

श्राफ भोगता समृद्ध भूभाग गौ-पालन सिर्फ आध्यात्म नहीं बल्कि मानव जीवन से जुडा सिद्धान्तः व्यवहारिक विज्ञान है अमृतदायिनी के निस्वार्थ, निष्ठापूर्ण कत्र्तव्य निर्वहन, त्याग तपस्या का तिरस्कार, अपमान पडा भारी जघन्य अन्याय, अत्याचार का दंश भोगती भ्रमित मानव सभ्यता