जनाक्रोश के मंच पर खेला
सच साबित हुई संभावना
जमीनी नेताओ ने उगली आग
संकट में उलझी पाॅचो सीट और काॅग्रेस
अपमान से आहत नेताओ नें खोया आपा
राहुल मंशा और गाइड लाइन को पलीता लगाती महा
त्वकांक्षाये
विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.
30 सितंबर 2023 म.प्र. - यू तो प्रदेश भर में चल रही आक्रोश यात्रा को लेकर काॅग्रेस खासी उत्साहित है जिसको लेकर ग्वालियर चंबल में भी खासा उत्साह है । और वही या़त्रा जब म.प्र. का सबसे बड़ा सियासी अखाड़ा बन चुके शिवपुरी शहर में विधान में विपक्ष नेता डाॅ गोविन्द सिंह के नैतृत्व में पहुॅची तो खासा स्वागत भी हुआ मगर सभा स्थल मंच पर मान अपमान को लेकर जो बखेड़ा हुआ और जिस तरह से प्रदेश उपाध्यक्ष और चार मर्तवा जिला अध्यक्ष रह चुके श्री प्रकाश शर्मा ने कुछ लोगो को आढ़े हाथो लिया वह अब छिपा नही रहा साॅसल मीडिया पर खूब वायरल हुआ । इतना ही नही जब दो दो बार के दो पूर्व विधायक गणेश गौतम और हरिबल्लभ शुक्ला , शहर काॅग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रबाल , युवा काॅग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे भरी सभा से मंच छोड़ गये । मगर इस बीच जिस तरह से करैरा पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल ने मीडिया के केमरो के सामने जो आरोप आक्रोश व्यक्त किया वह भी काबिले गौर है । अब इस आक्रोस और आरोपो के पीछे का सच क्या है यह तो यह जमीनी नेता ही जाने जिनमें तीन पूर्व विधायक है जो लाखो लोगो का नेतृत्व विधान सभा चुनाव जीत कर कर चुके है शेष वह नेता है जो विगत बर्षो से अपना पैसा फूक काॅग्रेस का परचम बुलंद करते रहै है । अगर सूत्रो की माने तो सारा खेला मंच पर जगह ने मिलने या बोलने नही देना के कारण हुआ । जबकि हाॅल ही भाजपा छोड़कर काॅग्रेस शामिल हुये कोलारस विधायक और काॅग्रेस के नेता पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष जिनेश जैन को मंच से बोलने का मौका देने को लेकर हुआ । अब कारण जो भी हो जिस तरह से यह खबर मीडिया के बीच सुर्खिया बनी उसने काॅग्रेस का जमाजमाया खेल खराब कर दिया । जब यह खेला सभा स्थल पर चल रहा था तब कुछ कार्यकर्ता आक्रोस बस यह कहते भी सुने गये की अब डलबा लेना इन्ही से बोट और जीत लेना चुनाव यह वीडियो भी साॅसल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है । अगर खबरो की माने तो यह बखेड़ा अब काॅग्रेस को किन किन सीटो पर प्रभावित यह तो भबिष्य की बात है । मगर काॅग्रेस के लिये यह शुभ संकेत नही । अगर आरोपो की माने तो कई नेताओ सिर्फ कैमरे पर ही नही अनौपचारिक तौर भी गैंग गिरोह बन्दी सहित पैसै बालो कि पूछ परख के भी आरोप लगाये है । देखना होगा आज जब काॅग्रेस के पूर्व राष्ट्र्ीय अध्यक्ष सांसद राहुल गाॅधी की म.प्र. के शाजापुर मे रैली है ऐसे में इस तरह का बखेड़ा और महात्वकांक्षी उन नेताओ की सियासी सैहत पर क्या असर डालेगा यह तो भबिष्य की बात मगर दबी जुबान यह भी चर्चा खासी सरगर्म है की न तो राहुल की मंशा को ही तरजीह मिल पा रही है और न ही पार्टी गाइड लाइन का खयाल रखा जा रहा है । देखना होगा काॅग्रेस आला कमान मंच से लेकर सड़क तक हुये इस सियासी , सम्मान , अपमान के खुले संग्राम को कैसै लेता है ।

Comments
Post a Comment