अर्थहीन संग्राम में डूबी सियासत
जीत की जुगत में जुटे , सियासी दल चुनाव से पूर्व भूत, बर्तमान , भबिष्य की समीक्षा अहम सजगता से संभव है खुशहाली व्ही.एस. भुल्ले 18 अक्टुबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. निर्वाचन तिथियो की घोषणा पश्चात अभी भी कई सियासी दल टिकिट बांटने काटने में लगे हो मगर अर्थहीन संग्राम में डूबी सियासत आखिर कहां जा कर रूकेगी यह कहना फिलहाॅल मुश्किल है । क्योकि जिस तरह से जीत की जुगत मेें सियासी दल जुले है । उससे लगता नही कि आने बाले समय में ऐसा कोई भोकाल होने बाला है जिस पर आने बाली पीढ़ियां स्वयं पर गर्व कर गौरान्वित हो सके । इसलिये चुनाव पूर्व अहम हो जाता है कि सिर्फ प्रत्याशी ही नही उन दलो के भी भूत बर्तमान भबिष्य की समीक्षा होनी चाहिए और उन मतदाताओ कि भी जो आज तक बोट देते लेते रहै है । साथ ही यह सुनिश्चित भी होना चाहिए कि हर हाल में मतदान अवश्य करने जाये जिससे लोकतंत्र कि ताकत का एहसास और हर मतदाता की भागीदारी इस महा अभियान में सिद्ध हो पाये तभी हम एक मजबूत लोकतंत्र बन पायेगे । यह सही कि चुनावो के दौरान सभी अपनी अपनी बात और योग्यता सक्षमता बताते है अगर ऐसे में वोट मांगने ...