लोकसूचना अधिकारी के खिलाफ सूचना आयोग ने जारी किया गिरफतारी बांरट
सवा लाख के जुर्माने का भी नोटिस वीरेन्द्र भुल्ले 30 माार्च 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. म.प्र. - म.प्र. के सूचना आयोग ने 38 समन और सवा लाख के जुर्माने का नोटिस जारी होने के बाद भी राज्य सूचना आयोग के समक्ष पेश न होने बाली लोक सूचना अधिकारी सुरभि दुबे के खिलाफ गिरफतारी वांरट जारी किया है । साथ ही रीवा के पुलिस महानिरीक्षक को निर्देशित किया है कि वे दुबे को गिरफतार करें । अगर वह 21 अप्रेल तक आयोग के समक्ष पेश होने का आश्वासन देती है तो उन्है पांॅच हजार के मुचलके पर छोड़ा जा सकता है । मगर इससे इतर म.प्र. के ही शिवपुरी जिले में देखे तो जो आवेदक आयोग नही पहुॅच पाते उनके आवेदन केवल इस आधार पर कार्यालयो की धूल खा रहे है कि उनका पता पोस्टमेन को नही मिला । और इसी आधार पर आवेदक को सूचना से बंचित कर दिया जाता है । लगभग अधिकांश कार्यालयो के रिकार्ड खगाले जाये तो ऐसे कई आवेदन मिल जायेगे जिन्है पोस्टमेन की टीप के आधार पर नस्तीबंद कर निराकारण किया गया है जिनमे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क , पी डब्लू डी , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , पी आई यू , नगर पालिका , आबकारी के अलाबा ऐसे कई विभाग...