Posts

Showing posts from September, 2023
Image
  वह विराट व्यक्तित्व , यह व्यथित पल  सहज शख्सियत की असहज यादे  वीरेन्द्र भुल्ले  30 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  आज ही का दिन जिसने एक ऐसे विराट व्यक्तित्व शख्सियत को खोया मुझे याद है उनकी वह बैबाक सभा जिसमें उन्होने सार्बजनिक मंच से स्वीकार किया कि बैंक रिणो की माफी सियासी लाभ के लिये उचित नही और इसके दूरगामी परिणाम ठीक नही हो सकते यह आज उन बैंको के लिये सही सिद्ध हुये जो आज या तो डूब चुके है या फिर सरकारो के रहमो करम पर जिंदा है । उनका सहज व्यवहार वह वाक्य में ही इस देश कि ऐसी धरोहर थी जिस पर हर कोई गर्व गौरव मेहसूस कर सकता है । देश हो विदेश हो उन्होने अपनी कृतज्ञता की ऐसी छाप छोड़ी है जिसे आसानी से भूल जाना असंभव ही नही नमुमकिन है । क्या बड़ा क्या छोटा उनके लिये सिर्फ इन्सान थे जिसे वह हमेशा पहले पायदान पर रखते थे न जाने कितनो को उन्होने रंक से इस लोकतंत्र में राजा होने का सौभाग्य दिलाया निश्चित ही वह आज हमारे बीच नही मगर उनकी वह महान कृतज्ञता सहजता अवश्य हमारे साथ और सार्बजनिक जीवन की वह निष्ठा जिसकी अपेक्षा हर मानव जीेवन होती है वह आज भी हमारे साथ ह...
Image
 लड़ सकती है श्रीमंत ..................? छुईमुई की तरह सिकुड़ सकती है, बांछे  खबर से गर्माई शिवपुरी की सियासत  मानो उधार बैठी थी , सियासत  एक खबर से समुचे प्रदेश में कोहराम  वीरेन्द्र भुल्ले  30 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  म.प्र. ग्वालियर जब एक दैनिक समाचार पत्र में यह खबर क्या आई की श्रीमंत स्वास्थ कारणो के चलते शिवपुरी से चुनाव नही लड़ेगी । तब से मानो बर्षो ताक लगाये बैठै माफियाओ कि मानो बांछे खिल पड़ी हो और दबी जुबान यह चर्चा कुछ ज्यादा ही सरगर्म है और सियासी गैंग गिरोहबंदी भी खासी सरगर्म है जिसके लिये कुछ भाई लोगो ने गोल बन्दी भी खासी तेज कर दी है । चुनाव न लड़ने की खबर से पूर्व जिस तरह की गोल बन्दी बिगत 10 बर्षो से चल से शिवपुरी शहर में चल रही थी इससे श्रीमंत कितनी विज्ञ या अनभिज्ञ थी यह तो वही जाने मगर जिस तरह से उन्होने शिवपुरी की सैहत सूरत बदलने की कोसिस की फिर वह चाहै शिवपुरी गुना अब व्यावरा तक का एबी रोड़ फाॅर लेन का मामला हो जब पहली बार इसकी डीपीआर 600 करोड़ की एनएच ने तैयार की और जिसे केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य ंिसधिया...
Image
  जनाक्रोश के मंच पर खेला  सच साबित हुई संभावना  जमीनी नेताओ ने उगली आग  संकट में उलझी पाॅचो सीट और काॅग्रेस   अपमान से आहत नेताओ नें खोया आपा  राहुल मंशा और गाइड लाइन को पलीता लगाती महा त्वकांक्षाये  विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  30 सितंबर 2023 म.प्र. - यू तो प्रदेश भर में चल रही आक्रोश यात्रा को लेकर काॅग्रेस खासी उत्साहित है जिसको लेकर ग्वालियर चंबल में भी खासा उत्साह है । और वही या़त्रा जब म.प्र. का सबसे बड़ा सियासी अखाड़ा बन चुके शिवपुरी शहर में विधान में विपक्ष नेता डाॅ गोविन्द सिंह के नैतृत्व में पहुॅची तो खासा स्वागत भी हुआ मगर सभा स्थल मंच पर मान अपमान को लेकर जो बखेड़ा हुआ और जिस तरह से प्रदेश उपाध्यक्ष और चार मर्तवा जिला अध्यक्ष रह चुके श्री प्रकाश शर्मा ने कुछ लोगो को आढ़े हाथो लिया वह अब छिपा नही रहा साॅसल मीडिया पर खूब वायरल हुआ । इतना ही नही जब दो दो बार के दो पूर्व विधायक गणेश गौतम और हरिबल्लभ शुक्ला , शहर काॅग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रबाल , युवा काॅग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे भरी सभा से मंच छोड़ गये । मगर इस बीच जिस तरह से करैरा पूर...
Image
  शिवपुरी में दावेदारी को लेकर आक्रोस चरम पर  पार्टी लाइन की अनदेखी से खिन्न है काॅग्रेसी  राहुल की मंशा को पलीता लगा सकते सियासी पैराशूटर  न्याय के अभाव में खत्म हो सकती है सियासी जमीन  वीरेन्द्र भुल्ले  25 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  अगर बात निष्ठा और जमीनी काॅग्रेस की चल ही पढ़ी है तो यह खुलासा होना भी जरूरी हो जाता है कि काॅग्रेस का शिवपुरी में इतिहास क्या रहा है और विगत 30 बर्षो से काॅग्रेस शिवपुरी में कैसै जिन्दा बनी रही अगर हम पूर्व के 40 बर्षो को बिसार दे तो 10 बर्ष तक दिग्विजय सिंह के नैतृत्व में काॅग्रेस सरकार रही और उसका परिणाम कि दिग्विजय को हार के बाद 10 बर्ष का सियासी सन्यास स्वयं की घोषणा अनुसार लेना पढ़ा और तब से आज तक म.प्र. में भाजपा की सरकार है । अर्थात विगत साढ़े उन्निस बर्ष से । हम देखे तो इन 19 बर्षो में 15 बर्ष से समुचे ग्वालियर चंबल में सिंधिया काॅग्रेस का झण्डा लिये समुचे प्रदेश में काॅग्रेस का इकबाल बुलंद करते रहै मगर जब 2018 में उन्है वह मान सम्मान जाते दिखा उन्है अनसुना किया गया तो वह काॅग्रेस छोड़ भाजपा में चले...
Image
  स्वस्वार्थ ने बिगाड़े सियासी हालात  प्राकृतिक और जनसंपदा हुई अनाथ  गैंग गिरोहबंद संस्कृति बनी , सत्ता और सियासत का आधार  बांझ सेवा कल्याण के आगे गिड़गिड़ाता सर्बकल्याण  महात्वकांक्षाओ की बाढ़ तबाह होते मूल और विचार  व्ही.एस.भुल्ले  25 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  कहते है जब मूल पर चोट और विचार बेआधार हो महात्वकांक्षाओ कि बाढ़ में अपना अपना अस्तित्व निस्तनाबूत करने तैयार हो तो फिर शिकायत कैसी , जब किसी भी समाज या व्यवस्था में लूट का मंसूवा श्रेष्ठ और सियासी हालात बैकाबू हो और प्राकृतिक , जनसंपदा अनाथ हो बांझ सेवा कल्याण के आगे सर्बकल्याण गिड़गिड़ाये , बिलबिलाये तो सारी चर्चाये , संबाद , कयास स्वतः ही बैमानी हो जाते है । मगर महात्वकांक्षाओ का दुसाहस देखो कि वह आज भी भोले भाले , बैबस जन मानस , आम जीवन को मध्यकालीन या गुलामकालीन मान अपनी अपनी मंशाओ को परवान चढ़ाने का कोई मौका नही चूकती और उन पदो को उन संस्थाओ को अपनी बापौती मानने से नही सहमती जो बैशक सर्बकल्याण सेवा कल्याण का माध्यम और सृजन में श्रेष्ठ जीवन कर्तव्य निर्वहन का आधार है । आज जब...
Image
  सियासी कूच से गर्माई शिवपुरी की सियासत  भोला सहित कई दोवेदार भोपाल रवाना  लावोलश्कर के साथ रवाना नेता रखेगे अपनी बात  काॅग्रेस में आये नेताओ को लेकर छिड़ा सियासी संग्राम  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  24 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  पैरा शूट से सीधे उतर टिकिट की दोवेदारी करने बालो के खिलाफ बर्षो से काॅग्रेस में ऐड़िया रगड़ने बालो का मानो अब धैर्य जबाब दे गया है । खबर है कि इसी के मददेनजर अपनी अपनी भावनाओ से प्रदेश आलाकमान को अवगत कराने थोक बन्द दावेदारो और बरिष्ठ काॅग्रेस नेताओ के साथ सेकड़ो कार्यकर्ताओ का जत्था मय लावोलश्कर के आज भोपाल रवाना हो गया । जिसमें नरेन्द्र जैन भोला के अलावा शिवपरी विधानसभा से टिकिट चाहने बाले पूर्व विधायक गणेश गौतम , ए.पी.एस.चैहान  , आलोक शुक्ला , अनिल उत्साही , शिवानी राठौर , जिनेश जैन , मोहित अग्रबाल , अमित शिवहरे , विजय चैहान , लक्ष्मीनायरण धाकड़ , कल्याण वर्मा , जुगलकिशोर मिश्रा , सतीश धाकड़ , रामकुमार यादव , सहित पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला के नामो की खबर है । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इन नेताओ का उ...

शिवपुरी में हो सकता है बड़ा खेला

Image
खतरे में पढ़ सकती है पाॅचो सीट  असंतोष के आकड़ो ने बिगाड़े हालात  दोनो ही खेमो में जबरदस्त कलह  वीरेन्द्र भुल्ले  19 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  म.प्र. मे आजकल सबसे बड़े सियासी गढ़ के रूप में उभरे शिवपरी जिले में खबर है कि बड़ा खेला होने की संभावना है जिससे दोनो ही दलो के चूले हिलना तय हालाकि इसकी शुरूआत तो कई दिनो पूर्व हो चुकी है । मगर अब जो लावा उवल रहा है उसको देखकर यह संभावना स्वतः बन रही है कि अगर सियासी भूकंप आया तो शिवपुरी जिले कि पाॅचो सीटे प्रभावित हो सकती अर्थात किसी न किसी को बड़ा नुकसान आने बाले विधानसभा चुनावो में उठाना पढ़ सकता है । कारण साफ है कि जिस तरह से कार्यकर्ताओ की उपेक्षा कि खबरे आये दिन सुर्खिया बन रही है उससे न तो भाजपा और न ही काॅग्रेस अछूती है । जिसमें सबसे अधिक प्रभावित पौहरी कोलारस शिवपरी करैरा हो सकती है मगर पिछोर सबसे श्योर और पियोर हो ऐसा भी नही क्योकि जिस तरह कि खबरे पिछोर को लेकर सियासी गलियारो में है । वह भी किसी से छिपा नही जहां 2018 में जीत हार का अन्तर मात्र 2800 के लगभग था और जीत लगातार छटबी बार काॅग्रेस की रही जब...

नई ईमारत नये संकल्प

Image
ऐतिहासिक शुरूआत की संभावना  बर्षो बाद लौटा विश्वास  व्ही.एस. भुल्ले  19 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  देश के लिये 18 सितंबर का दिन यू तो कई कारणो से जाना जायेगा मगर ऐतिहासिक इसलिये कहा जायेगा कि देश के आम जन ने अपना खोया विश्वास एक मर्तवा फिर से हासिल किया है और वह तब की स्थति में जब एक ऐसी चर्चा देश ने देखी जिसकी आशा उम्मीद उसे दो दशको से थी उसका यह विश्वास दिन व दिन टूट रहा है । आय दिन होने बाले हंगामो बर्हिगमन जैसी घटनाओ से कि क्या सर्बोच्य सदन में सेवा कल्याण विकास के वह आयाम ऐसे ही गड़े जाते है । और करदाता का वह सामथ्र्य इसी तरह हो हल्ले मे उड़ा दिया जाता है । मगर इसे सुखद संतोष प्रद ही कहा जायेगा कि भले ही चर्चा एक दो दिन रही हो मगर आज समुचा भारत एक दिखा देश का वह सामथ्र्य पुरूषार्थ देश ने देखा जिसे देखने लोगो की पथराई आॅखे बर्षो से निहार रही थी बधाई के पात्र है हमारे वह सांसद और पक्ष विपक्ष जिन्होने एक फिर से अपनी श्रेष्ठता की मिशाल कायम कर यह सिद्ध कर दिया कि विविधता मतभिन्नता हो सकती है मगर देश के लिये सब एक है । और वह श्रेष्ठतम वहस संवाद भी हो सकता है...

सत्ता की खातिर सनातन सत्य से घात

Image
स्वस्वार्थ ने बड़ा नुकसान किया है सर्बकल्याण का  नैसर्गिक कर्तव्य , मानवता से बड़ा कोई नही  व्ही.एस.भुल्ले  15 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  आज सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है कि जिस मानव से सर्बकल्याण की उपेक्षा अनादिकाल से रही है और मानव जीवन में वह कई मर्तवा सिद्ध भी हो चुकी है । इस यथार्थ के बावजूद आज भी सर्बकल्याण को लेकर मानव जीवन में भ्रम की स्थति काॅफी लज्जाजनक ही कही जा सकती है । हाॅल ही में सनातन को लेकर सियासत में अपने अपने तर्को को लेकर खासी जंग छिड़ी हुई है । कोई सनातन की रक्षा में अपना इकबाल बुलंद कर रहा है तो कोई सनातन को अपनी समझ अनुसार न जाने क्या क्या बता रहा है । मगर समझ रखने बाले यह भली भांती जानते है कि सनातन सत्य है और का समुचे जीव जगत ही नही प्रथ्वी पर , सृष्टि में सत्य का कोई तोड़ या विकल्प नही मगर इस सबसे के बाबजूद चर्चा जब्लंत है तो इसको सत्य सनातन से घात ही कहा जायेगा । जिसने मानव ही नही समुची मानवता का बड़ा नुकसान किया है । और वह क्रम लगता है आज भी जारी है । फिर कारण जो भी रहै हो । मगर इस अहम चर्चा से सत्ताओ कि जबाबदेहियो या उनके द्वारा की ग...
Image
 शिवपुरी में बड़े खेला की संभावना  धमाकेदार हो सकते है विधानसभा चुनाव  जनाकांक्षाओ ने सम्हाली कमान  दलो के प्रति फूट रहै है विरोध के स्वर  जनाक्रोस को धार देते मुददे  वीरेन्द्र भुल्ले  8 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  शिवपुरी म.प्र. - 20 लाख की आबादी को समेटे यह जिला यू तो भूभाग कि दृष्टि से अपना अहम ओहदा रखता है जिसके तहत लगभग 5 विधानसभा क्षैत्र आते है जिसमें दो करैरा पौहरी ग्वालियर लोकसभा तो तीन कोलारस शिवपरी पिछोर गुना लोकसभा में आते है जहां प्रमुख रूप से दो ही दलो से लोकसभा या विधानसभा से प्रत्याशी चुनाव जीतते आ रहै है । मगर विगत बर्षो में जिस तरह से सियासी दलो के आधार आस्थाओ में बदलाव देखने को मिला वह भावी सियासत को ठराने बाला भलेे ही हो मगर सियासी मसूमो को हासिल करने बालो के अब कोई खास बात नही रह गयी जिसका परिणाम आज धड़ल्ले से दोनो ही दलो में दल छोड़ने और दूसरे दल का दामन थामने का दौर चल पढ़ा है । जिसकी स्वीकार्यता अब दोनो ही दलो में देखी जा रही है । मगर सबसे धमाकेदार खबर अब आमजन या उस जनाक्रोश के बीच से आ रही है जहा आक्रोस तो सेवा...
Image
  समृद्ध , प्रकृति , मानव , संसाधन का अवसर  अर्थ के साथ समृद्ध जीवन हो आधार  श्रेष्ठ मानवता का साक्षी होगा मंच  इंसानियत हो मूल मंत्र  व्ही.एस.भुल्ले  8 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भारत बर्ष की भूमि पर सजे समृद्ध जीवन के इस मंच पर क्या निर्णय होगे यह तो फिलहाॅल भबिष्य के गर्भ में है । मगर इस अवसर से यह उम्मीद तो की जा सकती है कि अर्थ के साथ जीवन का आधार समृद्ध हो ये अलग बात है कि सबकी अपनी अपनी प्राथमिकताये हो सकती है । मगर प्रकृति , मानव , संसाधन समृद्धि का आधार अलग नही हो सकता जो मानव धर्म है और मानवता भी जिसकी रक्षा सुरक्षा संरक्षण के प्रयास अपनी अपनी समझ आत्मसात मान्यताओ विधि के अनुसार विभिन्न भूभाग पर होते रहते है । मगर सबका मूल आधार समृद्ध जीवन और मानवता कि रक्षा ही होता है । अब लोग प्रक्टिस के रूप में ले या फिर मान्यता या समृद्धि आधार के रूप आज जब एक ऐसे भूभाग पर कुछ लोगो कुछ देशो के बीच एक समृद्ध आधार कि चर्चाओ कि खबर है तो यह मानवता ही नही मानवता में आस्था रखने बालो के लिये एक सुखद अवसर है और समृद्ध आधार का मूल सुनिश्चित करने का वक्त...

चन्द्र के बाद भास्कर को भेदने की तैयारी ..............? तीरंदाज

Image
खेले पर खेला कौन बचेगा अकेला  व्ही.एस.भुल्ले  2 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  भैया - चद्र पर पहुॅचने के ढंके के बीच अब भास्कर को भेदने की तैयारी है । बात साधारण नही आसाधारण इसलिये भी है कि अब बगैर पांशे फेके ही चैपढ़ जीतने कि फुल तैयारी है । इधर म्हारे महान प्रदेश में चैसर विछने से ही पूर्व खेले पर खेला हो रहा है कोई बदनाम तो कोई अपनी अपनी गोटी सैट कर सियासी रोटिया सैक रहा है । आखिर कै हुआ म्हारी महान सियासत को जो सत्ता के लिये सियासत में इतना बड़ा खेला हो रहा है ।  भैयै - मुये असगुन चुप कर कै थारे को म्हारा म्हारे वैज्ञानिको का सामथ्र्य के साथ पुरूषार्थ नही दिख रहा है । दुनिया दीवानी है आज म्हारे सामथ्र्य पुरूषार्थ पराक्रम की हमने विश्व में नाम रोशन किया है इसलिये दुनिया को रोशन करने बाले भगवान भास्कर का भेद खोजने का मिशन चुना है बधाई हो थारे को और म्हारे को ।  भैया - मगर यह खेला किस मर्ज की दवा है जो आये दिन म्हारे शांतप्रिय कानो को गुदगुदाये जा रहा है खेल जिसका भी हो कर कोई रहा है और नाम किसी का ला लिया जा रहा है  भैयै - अरे बाबले इसी का नाम...
Image
 वन नेशन वन इलेक्सन  सियासी ब्रम्हास्त्र से थर्राई सियासत  विपक्ष के बड़े नुक्सान की संभावना  सत्ता पक्ष के दोनो हाथो लडडू  2024 झण्डा फेहराने की जिद कही भारी न पढ़ जाये  व्ही.एस. भुल्ले  2 सितंबर 2023 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  वन नेशन वन इलेक्सन की सुगबुहाहट से जिस तरह से सियासत थर्राई हुई है उससे साफ है कि देश कि सियासत कुछ तो होने बाला है । अगर यो कहै कि ताकत के साथ जो विपक्ष देश की सियासत में पैर जमा रहा है । उसको बड़े नुक्सान की साफ संभावना नजर आती है । यह इस बात से भी सिद्ध है जैसा कि विपक्ष ने सत्ता धारी दल और सरकार पर आरोप लगाया है कि आजकल जिस तरह से बगैर विपक्ष को विश्वास में लिये नये नये प्रस्ताव ला पास किये जा रहै है वह लोकतंत्र और संबिधान के हित में नही । मगर जानकारो कि माने तो आजादी के बाद से ही वन नेशन वन इलेक्सन की थ्यौरी प्रक्टिस में रही है वह तो 1969 के बाद से प्रचलन से बाहर हुई तो उसमें नया क्या मगर देश को यह नही भूलना चाहिए कि जिस तरह से नोट बन्दी , 370 जैसै कार्य हुई अगर नफा नुक्सान को सामने रख देश की खातिर वन नेशन वन इलेक्...