विश्वास तोड़ता , अनैतिक , निर्दयी , क्रूर व्यवहार
कोरोना योद्धाओ ने छेड़ा सड़क पर संग्राम जनद्रोही मानसिकता और जन रक्षको में घमासान उ.प्र. के शेष चुनावो में भस्मासुर साबित हो सकता है अहंकार व्ही. एस. भुल्ले 28 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र. जिस तरह से कोरोना योद्धाओ का दिल तोड़ म.प्र. की सत्ता ने जन रक्षको को सड़क पर संघर्ष के लिये लिये पहुॅचाया है उसे तो सिर्फ एक ही संदेश आम जन मानस के बीच जाता है कि कोई भी व्यवहार कितना निर्दयी , क्रूर , अनैतिक हो सकता है कि वह स्थापित नैतिक विश्वास को ध्वस्त कर इस तरह से विश्वास को चकना चूर कर दे कि जन रक्षा में जान लगाने बाली उस मानसिकता जनमानस का विश्वास इस हद तक टूट जाये कि संकट की घड़ी मे लोग मानवता या मानव धर्म ही भूल जाये शायद यही दर्द आज उन कोरोना योद्धाओ के दिल दिमाक में भी होगा जो आज सड़क पर बैठ सरकार के खिलाफ न्याय का नारा बुलंद करने पर बैबस मजबूर है । अगर बात रोध प्रतिरोध तक होती तो भी चल जाता मगर जिन कोरोना योद्धाओ ने अपनी जान हथेली पर रख म.प्र. मे टूटे कोरोना कहर से बिछती लाशो के बीच पराक्रम दिखा भयंकर बीमारी की बिभीषिका से म.प्र. को बाहर निकाला...