Posts

Showing posts from February, 2022

विश्वास तोड़ता , अनैतिक , निर्दयी , क्रूर व्यवहार

Image
कोरोना योद्धाओ ने छेड़ा सड़क पर संग्राम  जनद्रोही मानसिकता और जन रक्षको में घमासान   उ.प्र. के शेष चुनावो में भस्मासुर साबित हो सकता है अहंकार  व्ही. एस. भुल्ले  28 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  जिस तरह से कोरोना योद्धाओ का दिल तोड़ म.प्र. की सत्ता ने जन रक्षको को सड़क पर संघर्ष के लिये लिये पहुॅचाया है उसे तो सिर्फ एक ही संदेश आम जन मानस के बीच जाता है कि कोई भी व्यवहार कितना निर्दयी , क्रूर , अनैतिक हो सकता है कि वह स्थापित नैतिक विश्वास को ध्वस्त कर इस तरह से विश्वास को चकना चूर कर दे कि जन रक्षा में जान लगाने बाली उस मानसिकता जनमानस का विश्वास इस हद तक टूट जाये कि संकट की घड़ी मे लोग मानवता या मानव धर्म ही भूल जाये शायद यही दर्द आज उन कोरोना योद्धाओ के दिल दिमाक में भी होगा जो आज सड़क पर बैठ सरकार के खिलाफ न्याय का नारा बुलंद करने पर बैबस मजबूर है । अगर बात रोध प्रतिरोध तक होती तो भी चल जाता मगर जिन कोरोना योद्धाओ ने अपनी जान हथेली पर रख म.प्र. मे टूटे कोरोना कहर से बिछती लाशो के बीच पराक्रम दिखा भयंकर बीमारी की बिभीषिका से म.प्र. को बाहर निकाला...

करोड़ो के कबाड़े पर नई मरहम , साढ़े बारह करोड़ मिलेगे

Image
  शिवपुरी की संपदा लूट पर शासन की चुप्पी से उठे सबाल  करोड़ो का कबाड़ा , अब राज रियल को कमान  वीरेन्द्र भुल्ले  27 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  खनिज संपदा से समृद्ध म.प्र. के शिवपरी जिले मे ऐसा नही कि संपदा लूट की सुर्खिया कुछ नई हो बस हर मर्तवा सिर्फ नया किरदार बदल जाता है । यू तो आज से डेढ़ बर्ष पूर्व जिले मे रेत के माफिया राज पर लगाम लगाने जिले कि 15 रेत खदानो का ठेका म.प्र. खनिज निगम द्वारा वीनस ट्र्ेडर्स को अधिकतम बोली प्राप्त होने पर दिया था जिसकी कुल कीमत लगभग 3 बर्ष के लिये 22 करोड़ थी । मगर वीनस ट्र्ेडर्स द्वारा मात्र 15 माह बाद ही कार्य छोड़ दिया । जिसके चलते 12 फरवरी 2022 को आमंत्रित निविदा मे यह ठेका राज रियल को साढ़े बारह करोड़ की कीमत पर मिल गया । ज्ञात हो कि इस निविदा मे 3 फर्मो ने भाग लिया जिसमें के.पी. सिंह , सुनील सिंह और राज रियल ने अपनी अपनी दरे क्रमशः 5.51 , 5.06 , 12.51 करोड़ दी जिसमे सर्बाधिक दर राज रियल की होने के कारण इस मर्तवा कुल 15 रेत खदानो मे से 5 डूबत क्षैत्र की छोड़ने के बाद कुल 10 रेत खदानो का ठेका साढ़े बारह करोड़ मे गया । ज...

श्रेष्ठतम संस्कारो की सिद्धता ही सच्चा मानव धर्म

Image
समृद्ध विरासत को सिद्ध करती मोदी सरकार  विश्व बिरादरी को सृजन शान्ति का सार्थक संदेश  व्ही. एस. भुल्ले  27 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  आज देश के लिये गर्व गौरव की बात होना चाहिए कि मोदी सरकार ने विश्व बिरादरी के बीच उपजे जीवन संकट के बीच सृजन शान्ति का एक ऐसा संदेश दिया है । जिसने यह सिद्ध कर दिया कि हमारी विरासत कितनी संस्कारी और सृजन मे कितनी सिद्ध है । और मानव धर्म के सही मायने क्या है साथ ही जीवन मे न्याय और न्याय के लिये योगदान के वह कौन से मार्ग हो सकते है जो जीवन को संरक्षित कर सृजन का मार्ग सिद्ध कर , मानव जीवन उपायदेयता सिद्ध कर सके । क्योकि समृद्ध जीवन के लिये अहिंसा और शान्ति का मार्ग ही सिद्ध है और सृजन मानव जीवन का अहम कर्तव्य जो हम और हमारे महान पूर्वज पीढ़ी दर पीढ़ी पूरे स्वाभिमान के साथ निभाते आये है फिर मार्ग भले ही संकट कटंको से भरा रहा हो , कीमत जो भी चुकानी पढ़ी हो मगर न तो हमने अपने उन श्रेष्ठतम संस्कारो को कभी धूमिल होने दिया न अपनी समृद्ध विरासत संस्कृति को जो हमारी पहचान भी है और पुरूषार्थ भी आज जब समृचा विश्व जीवन संकट को लेकर चिंता मे ...

मुखिया को चुनौती देता , शराब माफिया

Image
  राजस्व की रार में खेल खात्मे के आसार  सफाये के शंखनाद से सकपकाया कांरबा  वीरेन्द्र भुल्ले  24 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  जब से म.प्र. के दो महानगरो में नई शराब नीति को लेकर एक दिन शराब दुकाने बन्द रहने की खबरे सुर्खियो में आयी है तब से यह खबर म.प्र. के 52 प्रमुख शहरो तक जा पहुॅची कि शायद मुखिया की मंशा के खिलाफ शराब माफिया अब लाम बन्द हो चुका है और वह राजस्व को लेकर छिड़ी रार के बीच मुखिया की नई आबकारी नीति से दो दो हाथ करने तैयार है । शायद यह पहली मर्तबा है कि शराब व्यवसाय से जुड़े लोगो ने म.प्र. मे पहली बार एक दिन शराब दुकान बन्द कर अपना विरोध दर्ज कराया हो । मगर अबैध शराब और जगह जगह अबैध शराब तथा जहरीली शराब , मनमाने दामो की शिकायत से ग्रस्त विभाग ने इस मर्तवा अबैध शराब ही नही शराब माफिया के खिलाफ अपनी नई नीति मे सफाये का शखंनाद कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है । कि भले ही राजस्व का नुकसान अठाया जा सकता है मगर शराब माफिया को किसी भी कीमत पर बरदास्त नही किया जा सकता न ही अबैध शराब से लोगो के जीवन से खिलबाड़ बरदास्त किया जा सकता है । अगर अन्दर खाने ...

मेकाले के साये में दम तोड़ता समृद्ध देश

Image
कई पीढ़ियो की आत्मसात शिक्षा बनी कलंक  मूल संरचना , संस्कार तो दूर अपनी संस्कृति , मूल जीवन आधार बचाने में भी अक्षम असफल सिद्ध हुये है , हम  आर्थिक , बौद्धिक , समृद्धि ही नही रोजगार आज कोई समस्या  नही , बशर्ते हम मेकाले की विरासत से निजात पा सके   व्ही. एस. भुल्ले  18 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  कहते है अगर अहंकार न होता तो रावण , कंश सहित महाबलियो का शर्मनाक अंत न हुआ होता । न आज पवित्र गीता का उल्लेख होता न ही जगह जगह गीता पाठ होता । मगर कहते है अगर नियती ने समय के सरोकार सिद्ध किये है तो अहंकार का अंश भी श्रेष्ठ मानव जीवन मे रख छोड़ा है जो हर युग में काल परिस्थिति अनुसार सिद्ध हो , नियती को प्राप्त होता रहा है । मगर जब आज हम मानव जीवन में है तो आज समय भी है और काल परिस्थिति भी जो अपना असर दिखाती रही है मगर दुर्भाग्य की तब भी अहंकारियो को समझाया बुझाया गया मगर लगता है आज कोई सामथ्र्यवान बलवान ,सिद्ध पुरूष यह समझाने बाला शायद कोई नही जो यह बता सके की जिस शिक्षा संस्कार की बदौलत पीढ़िया बरबाद हो घिसटने के कागार पर है जीवन असंतोश अशांति को धारण कर...

दीपाली के दम और राजीव के रणकौशल से थर्राया शराब माफिया

Image
मद्यसंयम के बीच मशक राजस्व की तैयारी  तीस फीसद उड़ान की तैयारी में आंकड़ा वीरेन्द्र शर्मा  19 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  म.प्र. मे 1अप्रेल 2022 से 31 मार्च 2022 के लिये होने बाले शराब ठेको के शुरूआती रूझान बताते है कि अगर राजस्व की उड़ान इसी तरह कायम रही तो लगभग 30 फीसद का इजाफा होना राजस्व में तय है । म.प्र. कि नई शराब नीति से भले ही शराब माफिया हालिया तौर पर हथियार डालने पर बिबस नजर आता हो मगर लगता है मौजूद व्यवस्था में पैठ जमाये बैठा माफिया फिलहाॅल हथियार डालने तैयार नही ।  कारण म.प्र. मे पसरा अरबो रूपये का शराब कारोबार नई शराब नीति को लेकर भले ही भोपाल इन्दौर जैसै बढ़े राजस्व बाले शहरो मे एक दिन की दुकान बन्दी का कारण जो भी हो मगर इससे इतना तो स्पष्ट है कि कही न कही शराब माफिया अब सीधे तौर पर सरकार शासन से दो दो हाथ करने तैयार नजर आता है । अगर अपुष्ट जानकारो की माने तो जो लोग प्रशासनिक तौर पर दीपाली या राजीव की कार्यशैली से परिचित है । वह बखूबी जानते है कि माफिया का कोई भी मुगालता काम आने बाला नही । कारण व्यवस्था के प्रति उनकी निष्ठा और सार्थक सख्त न...

आयना दिखाता इतिहास

Image
  राजकोष को सबसे बड़ा खतरा राजपुरूषो से  सेकड़ो बर्ष बाद सार्थक होता सबाल  वीरेन्द्र भुल्ले  18 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा    नन्द वंश की भरी सभा मे शास्त्रार्थ के दौरान चाड़क्य के  छात्र का वह जबाब आज सार्थक होता नजर आ रहा है जिसमें उसने शिक्षक द्वारा पूछे गये सबाल के जबाब मे कहा था कि राजकोष को सबसे बड़ा खतरा राजपुरूषो से होता है । उस बालक का यह जबाब तत्कालीन सत्ता प्रमुख को शायद पसंद नही आया हो मगर सबाल , सबाल था और जबाब जबाब खेर इसे तो अब इतिहास की ही बात की जा सकता है । मगर जब बर्तमान के धरातल पर वह सेकड़ो बर्ष पुरानी बात यथार्त नजर आये तो क्या कहा जाये । निश्चित ही आज भी यह बात बर्तमान सत्ता प्रमुखो और राजपुरूषो को नगवार लगे मगर आज यथार्त यही है जिसे नकारा नही जा सकता । मगर दुर्भाग्य की अब न तो ऐसे शासक बचे न ही ऐसे गुरूजन और न ही ऐसे शिष्य सो ऐसे मे जो हो जाये वह कम ही कहा जा सकता है । मगर यह सत्य है कि जब या तब या फिर आज भी सत्ताओ का जो अस्तित्व है या रहा है वह आम जीवन की सुरक्षा उसकी समृद्धि और कल्याण के लिये रहा है और आज भी है । मगर लगता ...

अखाड़े चमकाते जंगजू ...........? तीरंदाज

Image
अधिकार उन्मुख व्यवस्था सर्बकल्याण की बड़ी बाधा  व्ही. एस. भुल्ले  16 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भैया - अखाड़े चमकाते चुनावी जंग जुओ और गुजरते लावो लश्करो को देख म्हारा तो कलेजा बैठा जा रहा है नगाड़ो की थाप और जय विजय के जय कारो के बीच , कै वाक्य मे ही म्हारे जैसै लोगो का कल्याण होगा और खोया हुआ वह सम्मान , स्वाभिमान , समृद्ध जीवन म्हारे जैसै सस्ते राशन पानी बालो  को हासिल होगा । मने न लागे कि ऐसा कुछ होने बाला है क्योकि विगत 70 बर्षो से हर 5 बर्ष में चुनाव ही तो हो रहै है । और दलो के रूप में नये नये अखाड़े ही तो बन रहै है । जो एक दूसरे को चुनावी जंग मे जंगजुओ की तरह पछाड़ नया निजाम खड़ा कर म्हारे जैसै लोगो का सर्बकल्याण कर रहै है मगर सच बोल्यू तो भाया अब न तो हमारा मान सम्मान बचा है न ही वह महान स्वाभिमान ही शेष रहा है जिस पर संतोष कर हम जीवन निर्वहन करते थे और समृद्ध जीवन के स्वयं को असल वंशज कहते थे । 80 करोड़ के लगभग सस्ते राशन शुद्ध पेयजल को मोहताज म्हारा कुनवा बढ़ता ही जा रहा है और अब तो सहज जीवन जीना ही दुस्वार हो रहा है । बचपन बुड़ापा तो छोड़ो अब तो जबानी तक क...

जोखिम से जूझता जनतंत्र

Image
  श्रेष्ठ संस्कार बन सकते है समृद्ध भबिष्य के सारथी  नीति नियती के संग्राम मे राजधर्म की दरकार  वीरेन्द्र शर्मा  13 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  देश के 5 राज्यो मे चल रहै चुनाव के परिणाम जो भी रहै मगर जब नये निजाम के लिये नीत नियत को लेकर जो संघर्ष छिड़ा है वह बड़ा ही जोखिम पूर्ण लगता है । मगर ऐसे में श्रेष्ठ संस्कारो से ही उम्मीद की जा सकती है जो शायद समृद्ध भबिष्य के सारथी सिद्ध हो । मगर यह तभी संभव है जब राजधर्म का पालन हो जब आज हम लोकतंत्र मे है और नये निजाम को अगले 5 बर्ष के लिये चुने जाने का सारा दारामोदार आम जनता पर है और वह इस लोकतांत्रिक व्यवस्था की राजा भी तो राजधर्म की जबाबदेही भी जनता की ही होती है । अगर नियती आढ़े नही रही तो निश्चित ही नीति का परचम फहराना स्वभाविक है । मगर यह इतना आसान नही मौजूदा लोकतंत्र मे मगर जोखिम से इन्कार नही किया जा सकता । ये अलग बात है कि 5 राज्यो मे सबसे अधिक निगाहै देशभर की उ.प्र. पर टिकी हुई है और यहां संग्राम भी जबरदस्त है । जहां सिर्फ एक दो नही कई दल अपना अपना भाग्य सेवा कल्याण के लिये आजमा रहै है । जीत के लिये बिछ...

जुमलो के खेल से बिलबिलाई जमुहरियत

Image
जीवन को जमीन और जमीर की दरकार  हारजीत के अखाड़े में तबदील जनतंत्र  गैंग गिरोहबन्द सियायत में डूबे जीवन सरोकार  विरासत से बिमुख बर्तमान से भबिष्य को खतरा  बैलगाम होता , सेवा कल्याण  वीरेन्द्र भुल्ले  11 फरबरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  अब इसे समृद्धि सर्बकल्याण का सौभाग्य कहै या दुर्भाग्य जो बैलगाम सेवा कल्याण , जुमलो के खेल , गैग गिरोहबन्द सियासत , हार जीत के दांब और विरासत से बिमुख बर्तमान से जमीन और जमीर सहित भबिष्य तक पर खतरा आ पहॅुचा जिसे अभिभूत आशा अकांक्षाये आज भयभीत है । स्वयं को भागीरथ सिद्ध करने को आतुर इस जनतंत्र का भबिष्य क्या होगा जनतंत्र को अपनी अपनी अकांक्षाओ का अखाड़ा बनाने बाले ही जाने मगर दशा दिशा को लेकर उठते सबालो का हालिया उत्तर भले ही न हो मगर श्रगांरी संस्कृति के उदय ने इतना तो साफ कर दिया कि शायद अब मौजूद सियासत में समृद्ध संस्कारिक संस्कारो का कोई स्थान नही न उस महान भव्य दिव्य विरासत का जो कभी हमारा गौरव गर्व हुआ करते थे और जो भारत बर्ष की पहचान रहै है । मगर आज सर्बकल्याण के नाम सब कुछ चल रहा है । सत्ता के लिये सियासत न तो स्...

बैखौफ व्यवस्था , बिलखते लोग

Image
तार तार होते सेवा सरोकार  भ्रमण बैठको के फेर में आॅफिस वीरान तो बगंल हुये आवाद  वीरेन्द्र शर्मा  10 फरवरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  म.प्र. के शिवपुरी जिले की कई अहम संस्थाओ में सन्नाटा पसरा पढ़ा है उसे देखकर इतना तो कहा ही जा सकता है कि तार तार सेवा सरोकारो और बैखौफ व्यवस्था के बीच आशा आकांक्षाये बिलबिलाने पर मजबूर है । भ्रमण बैठको ऐसा सैलाब शायद ही लोगो ने कभी देखा हो जो आजकल देखने मिल रहा है बिलबिलाते लोग आखिर जाये तो कहा इस बैखौफ व्यवस्था मे स्वयं के सरोकार से इतर चिंता किसको किसकी है । दिन भर वीरान रहने बाले आॅफिसो के मुखियाओ के बंगले भले ही दिन भर आवाद रहते हो । और माॅबाईल व्यस्थ मनमानी जबाबदेही पर उतारू इन महासयो का आलम यह है कि जितना जबाबदेह पद उतनी ही कर्तव्य के प्रति इनकी बैहाई अब आम चर्चाओ की गर्मी बढ़ा रही है । कारण कार्य के आकलन का तिलिस्म धरासायी होना । और अहंकारी सत्ता का आम आशा अकांक्षाओ से बिमुख होना अब किसी से छिपा नही । जो अराजक सेवाओ का स्पष्ट इसारा भर ही कहां जा सकता है देखना होगा और कब तक आम आशा आकांक्षाये इसी तरह बिलख बिलबिलाती रहैगी ।...

सत्ता के लिये छिड़े सियासी संग्राम में तार तार होते जीवन सरोकार

Image
  उ.प्र. में सियासी हमले हुये तेज  वीरेन्द्र शर्मा  8 फरवरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  उ.प्र. में चुनावो के बीच सत्ता के लिये छिड़े सियासी संग्राम मे भले ही जीवन सरोकार तार तार नजर आते हो मगर बर्तमान सियासत का सच यही है । जहां सियासी दल नेता एक दूसरे पर अप्रत्याशित अरोप प्रत्यारोप के माध्यम से जबरदस्त सियासी हमले तो कर ही रहै है तो वही गंभीर आरोपो के हमले भी तेज हो चुके है जीत किसे मिलेगी यह तो 10 मार्च को ही तय होगा मगर कोई सियासी दल जीत के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता । एक ओर जहां कानून व्यवस्था और आम जरूरी सुबिधाओ की बात हो रही है तो वही दूसरी ओर झूठ और आश्वासन की बात कि जा रही है इस बीच अपराध और अपराधियो की चर्चा भी अच्छी खासी सरगर्म है । मगर जनता का क्या रूख होगा यह तो आने बाला समय ही तय करेगा । फिलहाॅल तो अभी एक महिना परिणाम आने मे लगेगा तब तक आरोप प्रत्यारोपो का दायरा क्या आकार लेगा कहना मुश्किल है अभी तो शुरूआत भर है मगर इतना तो तय है कि अगर उ.प्र. मे निर्णय सही हुआ तो यह देश की सियासत के लिये दूर की कोणी साबित होगी

सर्बकल्याण के सियासी संघर्ष में बिलखते संस्कार

Image
  हर एक का अपना अपना ऐजंडा अपने अपने सरोकार  चुनावी समर में कूदे वीर बलशाली और पालनहार  व्ही. एस. भुल्ले  7 फरवरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा  देश के पाॅच राज्यो में छिड़े सियासी संघर्ष मे सर्बकल्याण के नाम पूर्व की भाॅती संस्कार कितने समृद्ध होेगे या विलखेगे यह तो फिलहाॅल भबिष्य के गर्भ में है । मगर अपने अपने ऐजेण्डो के साथ चुनावी मोर्चा जमा चुके वीर बलशालियो पालनहारो की पताखाये लहराने लगी है । जहाॅ हर राज्य मे समझ सैना बल के आधार पर अपने अपने सेनापतियो की घोषणा चुनावी समरयुद्ध मे दल कर चुके है । तो वही व्यानो के माध्यम से सियासी हमले भी जबरदस्त शुरू हो चुके है तो वही कमजोर मोर्चो पर स्वयं की ताकत बढ़ा अपनी अपनी जीत सुनिश्चत करने बंधन गठबंधन के माध्यम से दल एक दूसरे के खिलाफ पिल पढ़े है । मगर जिस जनता जनार्दन को लोकतंत्र मे जीत हार का फैसला करना है वह फिलहाॅल की सूरत में सायलेन्स मोड पर जा चुकी है । कोई वेवीनार के माध्यम से तो कोई घर घर जाकर सेवा कल्याण सर्बकल्याण के भाव प्रकट कर रहा है तो वही पंजाब से लेकर देश के सबसे बड़े सूबे उ.प्र. फिलहाॅल सुर्खियो मे छाये हु...

पुलिस चुस्त दुरूस्त है , सेवा सुरक्षा सर्बोपरी - नरोत्तम मिश्रा जैल , ग्रहमंत्री म.प्र. शासन

Image
प्रदेश मे पुलिस आयुक्त प्रणाली , 6000 जबानो की भर्ती , कोरोना काल मे पुलिस का कोरोना से सीधा संघर्ष , प्रमाण   वीरेन्द्र शर्मा  4 जनवरी 2022 विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  म.प्र. शिवपुरी - शिवपुरी विश्राम ग्रह पर अल्प प्रवास पर आये म.प्र. के जैल ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विलेज टाइम्स से अनौपचारिक चर्चा के दौरान हिट और फिट के सबाल पर कहा कि म.प्र. की पुलिस हिट भी है फिट भी रहा सबाल सेवा संसाधन का तो म.प्र. के दो महानगरो मे पुलिस आयुक्त व्यवस्था और 6000 हजार जबानो की भर्ती प्रचलित प्रक्रिया तथा कोरोना काल के दौरान जब लाॅकडाउन था रेल हवाईजहाज सब बन्द था तब पुलिस का सुनसान सड़क चैराहो पर सेवा का संघर्ष लोगो के जान माल की रक्षा के लिये सीधे कोरोना से मोर्चा लेना इस बात का प्रमाण है कि हमारी म.प्र. पुलिस कितनी हिट और फिट है । रहा सबाल सुबिधाओ का तो भोपाल इन्दौर छिन्दबाड़ा मे पुलिस आवासो का उदघाटन किया गया है जल्द ही मुरैना और शिवपुरी मे भी निमार्णाधीन पुलिस आवासो का उदघाटन किया जायेगा ।