Posts

Showing posts from April, 2021

संवेदनशीलता सेवा सर्बकल्याण की आत्मा तो प्रबंधन निर्जीव

Image
  सूचकांक प्रमाणिक विजन का आधार तो समाधान उसका अस्त्तिव होता है  देश राज्य समाज को संयुक्त प्रयासो की दरकार  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  ये सही है कि मानव जीवन बड़े संकट से जूझ रहा है तथा सत्ता सरकारे संस्थाये सेवक सेवा भावी लोग सभी कोरोना से जीवन सुरक्षित करने संघर्षरत है जिससे जो बन पढ़ रहा है करने मे लगा है मगर संक्रमण पर विराम मे वह सफलता अभी भी अपेक्षित है जिसके लिये अब संयुक्त प्रयास ही एक मार्ग है जिसके माध्यम से जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है । और यह संभव है हम बड़े ही आसानी से इस महासंकट से बाहर आ सकते है इसके लिये जरूरी है की हम लोकतंत्र के राजा के रूप मे एक संवेदनशील अनुशासित सर्बकल्याणकारी नैसर्गिक भाव को जाग्रत कर अपने अपने कर्तव्यो का पालन बगैर किसी संकोच के शुरू कर दे और सेवा कल्याण मे जुटे हमारे अपनो की मदद कुछ दिनो तक घर की चार दीवारी के अन्दर रहकर ही करे निश्चय करे की हमे बगैर बहुत आवश्यक कार्य के अलावा घर से न निकले अगर फिर भी आवश्यक हो तो कोरोना गाइड लाइन सरकार शासन के निर्देशो के अनुरूप मुॅह पर डबल मास्क , लगाकर ही निकले ध्यान...

न डरे न डराये बस सब को समझाये , साबधानी से 85 फीसद कोरोना संक्रमित लोग आसानी से ठीक हो रहे है

Image
  कुछ दिन घर पर ही साबधानी के साथ बिताये , स्वयं मास्क लगाये बार बार हाथ साफ करे और ओरो को भी समझाये  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भले ही संक्रमण बढ़ रहा हो मगर सत्य यह है कि संक्रमित बड़ी संख्या मे स्वस्थ भी हो रहै है यह आज सभी के लिये यही समझने समझाने बाली बात होना चाहिए इस लिये न तो खुद डरे और न ही ओरो डरने दे उन्है समझाये कि अगर हम जरा सी साबधानी बर्ते तो पहले तो हम संक्रमित ही नही होगे दूसरा अगर किसी कारण बस संक्रमित हो भी जाये तो हमे डरना नही है क्योकि हमारे यहां स्वस्थ होने की रफतार तेज है । मगर यह तभी संभव है जब हम पूरी साबधानी के साथ अपने अपने घरो के अन्दर कुछ दिनो के लिये रहे किसी भी सूरज मे घर के बाहर न निकले बहुत जरूरी होने पर डबल मास्क लगाकर ही कोरोना गाइड लाइन मे बताये निर्देशो का पालन करते हुये ही बाहर जाये और जल्द जरूरी कार्य निबटाकर घर लौट आये घर प्रवेश से पूर्व घर के बाहर ही सारे बस्त्र सेनेट्र्ाइज करे या साबुन सर्फ से अच्छे से धो ले और स्वयं भी अच्छे से साबुन से नहाकर ही घर मे प्रवेश करे  साथ ही संभव हो तो भाप चिकित्सीय सलाह अनुसा...

हीरा तहां न खोलिये जहां सब्जी की हाॅट .......? तीरंदाज

Image
व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भैया - जहाॅ मिलेगी भरी परात वही नाचूगी सारी रात अब ऐसे मे म्हारे को न तो हाॅट की जरूरत है न ही दरबार की म्हारे पास तो सौ टंच खरा हीरा है गर लगा सही दाम तो हाथो हाथ मालामाल हो जाउगा और लगे हाथो आने बाली पीढ़ी का भी इन्तजाम सब्जी भाजी की ही हाॅट मे कर जाउगा क्योकि म्हारा विश्वास विज्ञान के बजाय व्यवहार मे कुछ अधिक है अब जब कोरोना काल मे जिन्दगी बचाने मारा मारी मची है ऐसे मे म्हारी जिम्मेबारी भी तो कुछ बनती है । सो मने भी डबल मास्क लगा घर के अन्दर ही रहना है और बगैर किसी के सम्पर्क मे आये कोरोना गाइड लाइन का पालन करना जल्द से जल्द स्पूतनिक आ जाये म्हारे को भी वैक्सीन लग जाये इतने पर तो कोरोना कायर की कमर टूट जायेगी और म्हारी नस्ले आने बाले समय मे स्वस्थ समृद्ध जीवन जी पायेगी । मगर म्हारे सामने म्हारे हीरे और हुनर को लेकर एक सबाल है कै पहले हीरे को ठियेठिकाने लगाउ या फिर जहाॅ भरी परात दिखे वहां नाचने निकल जाउ गर थारे पास कोई ऐसा माॅडल विजन हो तो हाथो हाथ बता और म्हारे पुरूषार्थ को थारे सामर्थ से चमका । जिस तरह से कोरोना रोकने किसी के पास ...

मानव समाज को सबसे बड़ा खतरा , जानवरीय मानसिकता से

Image
व्ही.एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  कोरोना से लड़ते मानवीय जीवन को मानव समाज मे मौजूद जानवरीय मानसिकता से कभी इतना बड़ा भी खतरा हो सकता है यह मानव धर्म सर्बकल्याण की रक्षा मे समुचा जीवन खपा अनगिनत कुर्बानी देने बाली उन महान आत्माओ महापुरूषो ने भी न सोचा होगा मगर आज का यह कटु सत्य है कि मानव धर्म की रक्षा और सर्बकल्याण की ध्वजा उठा स्वयं को स्वयं भू रक्षक सेवक घोषित करने बालो से कही तो चूक हुई जो मानव अपने नैसर्गिक संस्कार भूल जानवरीय मानसिकता , स्वभाव को श्रेष्ठ सर्बोत्तम संस्कार देने मे अक्षम असफल हो गया परिणाम की चहुॅओर जानवरीय आचार व्यवहार की अराजकता पसरी पड़ी है । ये अलग बात है कि मौजूद सत्ताये शासन समाजसेवी संस्कारवान लोगो इस महासंकट की घड़ी मे अपनी अपनी क्षमता सामर्थ अनुसार अपने अपने कर्तव्य निर्वहन लगे है । तो वही जानवरीय मानसिकताये अपने अपने स्वभाव अनुरूप अपना अपना कार्य करने मे जुटी है । फिर वह आॅक्सीजन इन्जेक्शन बैड की कालाबाजारी से लेकर दैनिक उपयोग की बस्तुओ के मनमाने दाम तो वही आसमान छूते दवाओ के भाव हो माने एक ही रात मे किसी की मजबूरी बैबसी का लाभ उठा करोड़पति अ...

मौत मातम के बीच तू तू में में में दम तोड़ते सरोकार

Image
24 घन्टे मे संक्रमितो का 3 लाख 80 हजार तो मौत का आकड़ा 3 हजार 800 के पार   व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  जब देश कोरोना कहर के बीच संसाधन व्यवस्था से जूझ जिन्दगी बचाने तड़फ रहा है और संक्रमितो का जीवन गली मोहल्लो , अस्पतालो की चैखट पर जिन्दगी बचाने गिड़गिड़ा रहा है ऐसे मे सहयोग समाधान के बजाये सियासी लोगो के बीच बैमतलब तू तू , मे मे आखिर तड़फती बिलखती जनता को क्या संदेश देना चाहते है मौत मातम पोशी के बीच सियासी दलो का यह आचरण हो सकता है उनका सियासी इकबाल बुलंद करे मगर मरते बिलबिलबाते लोगो की जिन्दगी नही बचा सकता जो आने बाले समय मे दर्दनाक और शर्मनाक कहा जायेगा इसे न तो सियासी लोगो को भूलना चाहिए न ही उन दलो को जो इस तरह कि बहस कर संक्रमण मौतो के बढ़ते आकड़ो को रोकने के उपाय खोजने बजाये सियासी रोटिया सेकना चाहते है । कहते है किसी भी देश के लिये इससे दर्दनाक बात और कोई हो नही सकती की हमारे पास सब कुछ मौजूद है मगर फिर भी हम बड़ते संक्रमण और मौतो के आकड़े रोकने मे अक्षम असफल हो रहै । उसके बाबजूद भी समाधान ढूढने के हम तू तू मे मे कर रहै है । बैहतर हो कुछ दिनो तक अपने अपने ...

लीड बैंक कोबिड वैक्सीनेशन कैंप मे 230 ने लगवाया टीका

Image
  विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  शिवपुरी आज एस. बी. आई. के क्षैत्रीय कार्यालय परिसर मे लीड बैक द्वारा कोबिड 19 वैक्सीन के टीकाकरण का कैंप लगाया गया जिसमे बैंक कर्मचारी अधिकारियो साथ ही उनके परिजनो द्वारा टीका लगवाया गया ज्ञात हो इस कैंप का आयोजन लीड बैंक के मैनेजर अनिल गुप्ता वित्तीय सलाहकार महेश शर्मा व क्षैत्रीय सचिव सन्तोष शर्मा ने किया । 

चुनौती के आगे कारगर सिद्ध होती चिन्ता

Image
सड़क , शिक्षा , स्वास्थ हमेशा उनकी चर्चा मे सुमार रहा  शिवराज सिंधिया की जोड़ी जुटी संसाधन जुटाने में  वीरेन्द्र शर्मा  विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  विगत 15 दिनो से जिस तरह से म. प्र. में कोरोना ने पैर पसारे है संसाधनो की उपलब्धता को कोहराम मचा है मगर महासंकट से बगैर बिचलित हुये जिस तरह से म. प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और राज्यसभा सांसद श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसाधन जुटाने लोगो की जान बचाने कमान संभाली है वह अब कारगार सिद्ध होती नजर आ रही है मगर संक्रमितो के बढ़ते आकड़े है जो लोगो की लापरबाही के चलते घटने का नाम ही नही ले रहै फिर भी जिस तरह से जरूरी दबा और आॅक्सीजन के इन्तजामात हो रहै है उससे लोगो मे राहत की उम्मीद तो की ही जा सकती है । अगर हम बात करे सिंधिया के सार्वजिनिक जीवन और उनकी सेवा कल्याण से जुड़ी सियासत की तो यह तो उन्है उनके परिवार से विरासत मे हासिल है जब कभी भी ऐजे पत्रकार उनसे बातचीत हुई तो वह हमेशा ही सेवा कल्याण के साथ सड़क , शिक्षा , स्वास्थ सेवाओ कि बात करते नही थकते थे उनका स्पस्ट मानना होता था कि यह आम नागरिक की वह मूलभूत सुविधाये है...

पुरूषार्थ सेवा कल्याण की पराकाष्ठा से थर्राया कोरोना जल्द होगा परास्त , सत्ता सेवा भावी लोगो ने झौकी ताकत

Image
व्ही. एस. भुल्ले   विलेज टाइम्स समाचार सेवा  टूटते विश्वास के बीच जिस तरह से एक मर्तवा फिर से शासन सत्ताओ समाज सेवी उद्योगपतियो के सेवा कल्याण पुरूषार्थ से जीवन मे एक नई उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है वह उस पुरूषार्थ की पराकाष्ठा का परिणाम है जो कोरोना से लड़ते जीवनो के लिये अपने ही लोगो से अपेक्षित था आज जब सभी के सामूहिक परिणाम कोरोना के अस्तित्व को निस्तनाबूत करने एक साथ चल पढ़े है ऐसे मे उम्मीद की जानी चाहिए की हम जल्द ही कोरोना को उसकी औखात बता इस जीवन की जंग अवश्य जीतेगे । मगर कोरोना को परास्त करने सिर्फ अब सत्ता शासन समाजसेवी संस्थाओ के साथ हमे भी कंधा से कंधा मिलाकर एक दूसरे की मदद की पराकाष्ठा करनी होगी और यह तभी संभव है जब हम कोरोना गाइड लाइन के साथ समय समय पर शासन द्वारा प्रसारित निर्देशो का पालन अक्षरशः कर एक सजग नागरिक होने की जबाबदेही स्वीकार कर एक योद्धा की भूमिका मे अपने अपनो की जान बचाने मे जुटे और अपने देश के एक से बढ़कर एक डाॅक्टर जो रोजाना हमे टी. बी. समाचार के माध्यम से रोजाना बता रहै है कि हमे कैसै कोरोना को चकमा दे जरूरी होने पर कैसै उससे सामना करे और स्वस्...

विश्वास के अभाव में मन चाही आजादी का नंगा नाच , अनुशासन की अनदेखी ने किया सत्यानाश

Image
सामर्थ अनुसार सभी के पुरूषार्थ की प्रसंशा समय का तकाजा  सम्मलित प्रयासो की दरकार हर एक को जागना जगाना होगा व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  आज जब हमारा समुचा चिकित्सा सिस्टम स्वयं वैंटीलेटर के इन्तजार मे है ऐसे मे अनुशासन विश्वास वह संजीवनी साबित हो सकता है जिसका सत्यानाश हमी ने मन चाही आजादी के चलते विगत कुछ बर्षो मे किया है आज जब लाशो के ढेर लग रहै है लोग लाखो की संख्या मे संक्रमित हो रहै है व्यवस्थाये दम तोड़ रही है व्यवस्थापक स्वयं जान बचाकर भागने पर मजबूर है ऐसे मे मौजूद व्यवस्था का अंदाज लगाया जा सकता कि हमारा मानव जीवन कितने बड़े संकट से जूझ रहा है । कही डाॅक्टर तो कही आॅक्सीजन तो कही दवा के लाले है तो किसी किसी को तो बैड तक के लाले है । अब ऐसे मे हम किसी को भी कोसो मगर कोसने से राहत थोड़े ही मिलने बाली है न ही तत्काल बिगड़ी व्यवस्था दुरूस्त होने बाली है यह समय सरकार शासन संस्थाओ को कोसने का नही अपने अपनो की जान कोरोना से बचाने का है । संक्रमितो को तो हमारे मौजूद संसाधन सेवा जुटे हमारे अपने सज्जन प्रियजन और शासन सरकारे समाजसेवी संस्थाये अपने सामर्थ पुरूषार्थ...

मातमपोशी के बीच मदद के हाथ ..................? तीरंदाज

Image
व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भैया - महासंकट के बीच मरते लोग और मातम पोशी को तरसती म्हारी काठी कैसै मदद के काबिल बन पाये गर थारे पास कोई जुगाड़ हो तो म्हारे को भी बता और कोरोना कहर के बीच म्हारे अपने का हाॅल है हाथो हाथ सुना सुना है संक्रमण का आकड़ा सुनामी बन म्हारी स्वस्थ कौम पर टूट पढ़ा है जिस देख विश्वभर से मदद का हाथ बढ़ रहा है क्या अपने क्या पराये क्या दोस्त क्या दुश्मन सभी मदद को हाथ आगे बढ़ा रहै इस बीच म्हारे महान सैनिक भी पूरे साजो सामान के साथ कोरोना को धूल चटाने मैदान मे आ चुके है सत्ता शासन से लेकर उद्योगपति समाजसेवी सभी कोरोना के खिलाफ टूट पढ़े है मगर मौतो संक्रमण के बढ़ते आकड़े नही थम रहै है आॅक्सीजन से जूझते मरीज और खचाखच होते मौजूद म्हारे अस्पताल भी अब हापनी भरने लगे । कै म्हारी थारी तो बच जायेगी या फिर थारी और म्हारी काठी भी आज नही कल मातम पोशी को तरस जायेगी ।  भैयै - मुये चुप कर मातम पोशी हो थारी जनाजा उठे थारा म्हारे को कै लेना देना मने तो फिलहाॅल मुॅह पर मास्क लगा सेनेटाइजर जैब में रख दूरी बनाते हुये कोबिड का टीका हाथो हाथ नजदीकी केन्द्र पर जा रहा...

शिवपुरी म.प्र. मे , कोरोना को मात दे सकुशल घर लौटे 73 बर्षीय एम. के. बांझल

Image
वीरेन्द्र शर्मा  विलेज टाइम्स समाचार सेवा म.प्र.  हालिया म.प्र. के शिवपुरी जिला चिकित्सालय से एक सुखद खबर है कि 8 दिन आॅक्सीजन पर रहने के बाद कोविड मरीज रहै श्री एम. के. बांझल स्वस्थ और सकुशल अपने घर लौट गये उन्है बिदा करने स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए. एल. शर्मा और अस्पताल का स्टाफ मौजूद था इस मौके श्री बांझल ने सभी को धन्यबाद और आर्शीबाद दिया जिनके औपचारिक अनौपचारिक सेवा सहयोग से वह कोरोना जैसी महामारी को हरा कर सकुशल अपने परिजनो के पास लौट रहै है । कोरोना के खौफ से की सड़क गाॅंब गली में खिचा सन्नाटा  जनशक्ति और सेवा भक्ति ने सम्हाला मोर्चा  दुसाहस , सरारत जिसकी भी हो करारी शिकस्त सुनिश्चत  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  जिस तरह से जनशक्ति सेवाभक्ति ने कोरोना के खिलाफ मोर्चा खोला है भले ही कोरोना के खौफ से शहर नगर गाॅंब गली मे फिलहाॅल सन्नाटा खिचा हो मगर हालात ये ब्या करने काॅफी है कि कोरोना की शिकस्त अब सुनिश्चित है क्योकि जिस तरह से अब जनता जनार्दन एक्सन मूड मे दिख रही है और घरो के अन्दर से ही कोरोना पर अहिंसक हमले कर रही तो वही मैदान...

चुनौती से चिन्तित बतौर मुखिया श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया ने संभाली कमान

Image
स्वयं और सरकारी संसाधनो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने मे जुटी , सभी से सहयोग की अपील  वीरेन्द्र शर्मा  म.प्र. शिवपुरी मे बढ़ते कोरोना संक्रमण की चुनौती से चिंतित म.प्र. शासन की कैबीना मंत्री श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया ने स्वयं कमान संभाल रखी है उन्होने बतौर मुखिया विधायक , अपनी विधायक निधि से संसाधन जुटाने बड़ी राशि मुहैया कराई तो वही उन्होने श्री मंत राजमाता विजया राजे सेवा मिशन के माध्यम से भी आवश्क संसाधन देने का कार्य किया जा रहा है साथ ही जरूरत मंद को राशन के लिये इधर उधर न भटकना पढ़े उसके लिये भी घर पर ही राशन मिले इसके लिये भी व्यवस्था की है । वही वैबीनार बैठको के माध्यम से भी उन्होने जिला अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश देते हुये सभी का सहयोग लेने की ताकीत भी की आॅक्सीजन गैस से लेकर इन्जेक्शन पर्याप्त बैड पहले से तैयार रखने के लिये कहा उन्होने अधिकारियो से कहा है कि हर गाॅब से लेकर गली नगर शहर मे कलस्टर बना सर्बे और सैम्पिलिग कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर सभी का कोविड गाइड लाइन के तहत सभी का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाये जिससे कोरोना की चैन को प्रभावी रूप से तोड़ ल...

ज्ञान गउ उपेक्षा का दण्ड भोगता समृद्ध समाज

Image
  विज्ञान छणिक राहत दे सकता है स्थाई समाधान नही  बूस्टर डोज के अभाव मे बर्बाद विवेक , बाॅडी  सर्बकल्याण में न्याय का अभाव बना विनाश का कारण  न हम समृद्ध नस्ल संरक्षित कर सके न ही हम ज्ञान बचा सके  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  अगर हम ज्ञान समृद्धि से अनादिकाल से ही कंगाल होते तो सेकड़ो बर्षो तक अक्रान्ता इस महान भूभाग पर हमले कर हमारी सभ्यता संस्कृति को नस्ट कर हमे न लूट रहै होते यह अकाटय प्रमाण है जहाॅं गुड़ होता मक्खियो का झुन्ड भी उधर ही जाता है फिर भले ही उनकी मौत ही क्यो न हो जाये और भूतकाल मे ऐसा ही होता रहा सम्राज्य सत्ता वह गुड़ का भैला रहा कि उस पर बड़े बड़े राजा महाराजा सुल्तान बादशाह मरते मिटते रहै यहाॅ तक की डच पुर्तगाली अॅग्रेज भी सत्ता की धमक मे सेकड़ो बर्षो तक लूटपाट करते रहै मगर वह भी हमारे ज्ञान गउ को नुक्सान पहुॅचाने मे असफल अक्षम सिद्ध हुये और हमारे लिये ज्ञान देने बाले शिक्षक गुरू और दूध देने बाली गउ माता , पूज्यनीय बनी रही मगर लाखो हजारो कुर्बानी त्याग तपस्या के बल मिली आजादी की सायलेन्ट सुनामी ने कब हमे तबाह कर दिया हमे आभ...

इन से न हो पायेगा , बैलगाम कोरोना का इन्तजाम ..........?

Image
जनशक्ति ही लगायेगी विराम  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भैया - मने न लागे कि अब इनसे बैलगाम कोरोना का कोई स्थाई इन्तजाम हो पायेगा अब तो अगर जागी जनशक्ति तो ही कोरोना पर विराम लग पायेगा । प्राण वायु आॅक्सीजन ढोते रेल और जहाज बिलबिलाते दम तोड़ते बैगुनाह अब कहै भी तो किससे शिकायत करे भी तो किससे मने तो लागे असली गुनाहगार का तो अभी तक कोई अतापता ही नही अब इस बिकट घड़ी मे सबाल अनेक है जबाब सिर्फ एक ही है  कुछ नही होगा जल्द कराते है । हिम्मत रखे अधिक परेशान न हो ,संसाधनो की कोई कमी नही सिर्फ आपका हौसला रखना है जंग हम जीतेगे कोरोना हारेगा । और अहंकार आज भी किसी अपने कुनवे को छोड़ किसी की भी नही मानेगा क्योकि अगर श्रेष्ठजनो की समय रहते मानी होती तो आज यह दिन देखना ही क्यो पढ़ता क्यो संक्रमण के अम्बार और लासो के ढेर पर लोग मातम रहै होते । ऐसे मे मने म्हारे महान रावण की याद बहुत आबे क्योकि वह तो परम ज्ञानी था सो उसका सामर्थ पुरूषार्थ तो तभी सिद्ध हो लिया जब उसने अपने आगे किसी की भी न मान अपनी पूरी की पूरी कौम प्रभु राम के हाथो तरवा ली और राक्षसी कलंक से पूरी नस्ल ही ...

श्रेष्ठ सत्ताजनो की बैबसी और बिलबिलाती जाने

Image
बढ़ते संक्रमण ने खोली सेवाकल्याण की पोल  सबकुछ मुटठी मे कर लेने की जिद ने किया सत्यानाश स्व के आगे स्वराज को नकारने की कीमत चुकाता सिस्टम शासन , सत्ता , सरकार , सिस्टम का अस्तित्व , अपने श्रेष्ठजनो के सर्बकल्याण भावी सामर्थ पुरूषार्थ तथा आपसी सहमति स्वीकार्यता और उनमें अगाध विश्वास का आग्रही ,अपेक्षित होता है ।  जिससे एक स्वस्थ , समृद्ध , खुशहाॅल जीवन का मार्ग , जीवन प्रस्त हो ।  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  सृष्टि ही नही जीवन में सर्बकल्याण के मंत्र को त्याग स्व कल्याण के इन्तजार मे जिन्दाबाद कर ताली ठोकने बालो को क्या पता था कि स्व कल्याण मे डूबे लोगो के पीछे भागते भागते एक दिन बैबजह ही सब कुछ ही नही यहाॅ तक की जीवन तक दाॅव पर होगा और मदद करने बाला भी मदद के लिये बैबस होगा । क्योकि विगत कुछ बर्षो मे जिस तरह से स्व कल्याण ने स्वराज का जनाजा सिस्टम की आढ़ मे निकाला उसको नाकारा नही जा सकता । सेवा सर्ब कल्याण के नाम सब कुछ मुटठी मे कर लेने जिद ने स्थापित सिस्टम ही मिटा डाला क्या शिक्षा , स्वास्थ , पेयजल , रोजगार अघोषित केन्द्रीयकृत संचालन ने हर क्षैत्...

सरकार शासन के अलावा सेकड़ो हाथ उठे मदद को

Image
कै. माधवराव सिंधिया सेवा मिशन द्वारा शिवपुरी मे शुरू किया 100 बैड का अस्पताल  वीरेन्द्र शर्मा  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  जिस तरह से विगत कुछ दिनो से शिवपुरी मे बढ़ते कोरोना मरीजो के चलते सरकार शासन ने कमान सम्हाली है उसके चलते जहां शासकीय अमला युद्ध स्तर पर कोरोना फैलने से रोकने जुटा है तो वही विगत 1 बर्ष से स्वास्थ सेवाओ मे जुटे कर्मी , अधिकारी भी रात दिन सेवाये देने जुटे हुये है ये अलग बात है कि बढ़ते संक्रमितो के मददेनजर बैडो की संख्या फिलहाॅल बढ़ाई है तो वही दूसरी ओर संभावना के मददेनजर और संसाधन जुटाये जा रहै है । इससे पूर्व जहां जिले की प्रभारी मं़त्री श्री मंत यसोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार मेडिकल काॅलेज मे भी आइसोलेशन वार्ड तथा जिला चिकित्सालय मे आॅक्सीजन प्लान्ट की शुरूआत हो चुकी है और वह वैवीनार बैठको के माध्यम से स्थति की सतत निगरानी भी कर रही है । इस बीच हाल ही मे माधव राव सिंधिया सेवा मिशन द्वारा भी 100 बैड बाले अस्पताल की भी शुरूआत की गई है जिसे हाॅटल पी एस परिसर मे बनाया गया है । इसके अलावा पीड़ितो की मदद हेतु समाजसेवी संस्था मंगलम द्वारा भी एक एप की शिुरू...

विधि के राज मे , चिताओं के सामने , कमी गिनाने की खूबी 24 घन्टे में संक्रमितो का आकड़ा 3 लाख 32 हजार के पार

Image
  गंभीर हालातो के बीच गिड़गिड़ाते लोग  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भारत मे कोरोना की दूसरी लहर के बीच भले ही संक्रमितो का आकड़ा अब 24 घन्टे के अन्दर 3 लाख 32 हजार के पार जा पहॅुचा हो मगर विधि के राज में चिताओ के सामने एक दूसरे की आज की सियासत में कमी गिनाने की गजब की खूबी है टी बी चैनलो पर चीखते चिल्लाते सियासी लोग एक दूसरी की कमी गिनाने के आगे यह मानने ही तैयार नही लोग 21वी सदी मे किस हालत मे दम तोड़ रहे है बैबस लोगो की उठती  चिताओ की लो भले ही चीख चीख कर बिगड़े हालातो को व्या कर रही हो और बिलखते लोगो की चीथ पुकार भले ही सुनाई न दे रही हो मगर इतना तो तय है कि अगर हालात और बिगड़े तो बचने बाला कोई नही । आज की स्थति मे सेवा कल्याण मे डूबी सियासत को यह समझने बाली बात होना चाहिए । मगर लगता नही कि सियासत इन हालातो मे भी कोई बड़ी सीख लेने बाली है ।  अब सबाल वही फिर सौ टके का है कि आखिर क्यो हमारी सत्ताये सियासत सच को स्वीकारने मे समय रहते अक्षम असफल रहती है कारण साफ है सर्बकल्याण के लक्ष्य के साथ सेवा कल्याण मे डूबी सत्ताये अब सेवा भावी होने बजाय सुविधा ...

कोरोना क्राइसेस का हल जल्द जरूरी , जीवंत व्यवस्था , जन सहयोग से निकलेगा हल

Image
  जागो जल्द जागो कही देर न हो जाये  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  दूसरी लहर के बीच जिस तरह से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है । कोरोना को लकर जिस तरह से लोग अतंकित भयभीत है उसे देखते हुये इसका हल खोजना अब जरूरी हो गया है हालाकि अभी हमारे पास पर्याप्त संसाधन वैक्सीन और कोरोना से बचने सावधानी का मार्ग उपलव्ध है । मगर एक लम्बे समय से कोरोना के परिणाम भोगता आम जन मानस इसे लेकर हैरान परेशान है । जो आज शासन सरकारो को बड़े चिन्ता का बिषय होना चाहिए क्योकि जिस तरह से बड़ते कोरोना संक्रमण ने हमारी मौजूद चिकित्सीय व्यवस्था को चारो खाने चित कर रखा हे अगर कोरोना के चलते जीवन निर्वहन मे इसी तरह अवरोध बढ़ते रहे और हमने मौजूद व्यवस्था को जन सहयोग जन भागी दारी से दुरूस्त नही किया तो वह दिन दूर नही जब कई क्षैत्र मे इससे बुरी अव्यवस्था देखने मिले जिसे रोक पाना बड़ी टेड़ी खीर होगी इसी लिये जो राष्ट्र्जन के बारे मे उसके कल्याण के बारे मे बैहतर सोच रखते है उन्है आगे आकर व्यवस्थाओ का मोर्चा मानव धर्म की रक्षा के लिये अवश्य सम्हालना चाहिए क्योकि आज भी सत्ता सरकारो के अन्दर और समाज के ...

विकराल व्यवस्था बिलखते लोग , अनाथ हुआ सेवा कल्याण

Image
 मातम पोसी , हुई मुहाल , कड़ा हुआ जिन्दगी का संघर्ष  24 घन्टे मे 3 लाख 14 हजार का आकड़ा पार व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भारत मे कोरोना कहर की दूसरी लहर ने जो हालात बना दिये है उसने समुचे मौजूद सिस्टम को चारो कोने चित कर दिया है लोग बिलख रहै है रो रहे है अनुनय विनय बिनती का क्रम अपने अपनो को बचाने जारी है मगर कुछ नही हो पा रहा है लोग अपनो के सामने ही बैबस दम तोड़ रहै है । बैठको पर बैठको का दौर जारी है उधर बैबस लोगो का आक्सीजन इन्जक्सन के अभाव मे मरना जारी है । अब ऐसे मे लोग करे भी तो क्या न तो सुनाने बालो की कोई सुन रहा हे न ही कानून की न सुनने बालो का कोई कुछ कर पा रहा है लोग संक्रमित हो रहै है मर रहै है । ये अलग बात है कि अब वैक्सीन है आॅक्सीजन का उत्पादन सप्लाई सरकारे बढ़ा चुकी है मगर आॅक्सीजन है जो मरते मरीजो का जीवन बचाने तैयार नही । क्या सरकार क्या अधिकारी डाॅक्टर अस्पताल दिन रात लोगो की जान बचाने मे लगे है मगर जान है कि बच नही पा रही है । ये अलग बात है कि देश मे हमेशा से ही अच्छी शिक्षा स्वास्थ सेवाओ कि माॅंग रही है मगर अहंकार मे डूबी सत्ता सियासत क...

आफत मे राहत देता , सेवा कल्याण सिंधिया की दूरदृष्टि बनी संकट की सारथी

Image
  वीरेन्द्र शर्मा  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  म.प्र. शिवपुरी - कोरोना संकट के दौरान जिस तरह से म.प्र. के जिला मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय का 18 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन भवन एवं 190 करोड़ से निर्मित मेडिकल काॅलेज का उपयोग संक्रमित मरीजो के लिये हो पा रहा है । यह एक नेकदिल इन्सान के द्वारा सार्वजनिक जीवन मे दौहराये जाने बाला वही सेवा कल्याण का मार्ग है जिसकी कभी सियासी गलियारो मे खिल्लिया उड़ाई जाती थी । और कुछ भाई लोग तो आज भी सियासी द्वेष वस सिंधिया कि कृतज्ञता पर सबाल करते नही थकते मगर यह कटु सच्चाई है कि जिस दूर दृष्टि का परिचय सिधिंया ने गुना शिवपुरी के सांसद के रूप मे सेवा कल्याण विकास के क्षैत्र मे दिया वह आज सबके सामने है हालाकि यह मौका इन सब बातो को करने का नही मगर भूलने की आदत को सनद रहै आज जिस तरह से जान बचाने आॅक्सीजन की मारा मारी मची है ऐसे मे शिवपुरी मे आक्सीजन पलांट का शुरू हो जाना शिवपुरी के लिये गर्व की बात होना चाहिए जिस तरह से कभी शिवपुरी चिकित्सालय मे डाॅक्टर नर्स की कमी थी मेडीकल काॅलेज खुलने से वह कुछ हद तो राहत मिली अगर सही मायने मे देखा जाय तो जन...

जीवन के खिलाफ , कोरोना का गुरिल्ला युद्ध, जंग मे जूझते निहत्थे जांबाज , बड़े नुक्सान की संभावना

Image
ऐलान के बाद जीवन की भीषण जंग का पहला रूझान , 24 घन्टे में 3 लाख के करीब जख्मी , तो 2000 के करीब हलाक  संसाधन , सप्लाई चैन को लेकर सैनिक सिपहसालारो मे मचा हड़कंप  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  ज्यों ज्यों मानव जीवन के खिलाफ किलर कोरोना का गुरिल्ला युद्ध तेज होता जा रहा है बैसै बैसै कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग के रूझान भी आना शुरू हो चुके है । हालिया ऐलान के बास जिस तरह से मैदान जंग मे कोरोना और आम जीवन के बीच भीषण जंग का आगाज हुआ है विगत 24 घंटे का रूझान बताता है कि इस भीषण जंग मे 3 लाख के करीब निहत्थे जांबाज घायल अर्थात कोरोना से संक्रमित हुये है तो वही 2 हजार से अधिक लोग कोरोना से जंग लड़ते लड़ते अपना जीवन हार हलाक हो चुके है । इस बड़े नुक्सान से जहां सैनिक सिपहसालारो मे हड़कंप मचा हुआ है तो वही दूसरी ओर सप्लाई चैन को लेकर भी सिपहसालार सरदारो मे खासी नराजगी है । आरोप यह है कि न तो समय पर आॅक्सीजन मिल पा रही है न ही बैड दवा मिल पा रही है मगर इस सबसे इतर बजीरे हकीम का दावा है कि यह महामारी है और जो भी संभव है वह सारे इन्तजामात कोरोना को पराष्त करने किये जा रहै ह...

जंग से पहले ही , मैदान से नदारद , जंगजू

Image
  आरपार की जंग मे आमने सामने , अमला और आवाम कोरोना किलर के कहर से थर्राया जन जीवन  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  दूसरी लहर मे कोरोना किलर की धमक इतनी तेज होगी किसी ने सपने मे भी न सोचा होगा मगर फिलहाॅल हालात बद से बत्तर होते जा रहे है । चहुॅ ओर कोरोना का कोहराम मचा है लाखो की संख्या मे संक्रमित और हजारो की तादाद मे मरते लोग अब बैबस भी है और मजबूर भी मगर कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान करने बाले जंगजू लगता है अमले को कमान थमा किलो की ओर कूच कर चुके है अब ऐसे मे बैचारा अमला और आवाम बीच मैदान मे कोरोना को निस्तनाबूत करने मे डटे है । और कोरोना के शिकार लोगो से अस्पताल भर रहै है अब ऐसे मे कोरोना किलर का क्या मंसूबा है यह तो वही जाने मगर जिस तरह से जंगजुओ ने मैदान छोड़ा है उसे लेकर समुचे लश्कर मे चर्चा सर गर्म है । बहरहाॅल जीत तो मानव जगत ही होना है मगर अभी भी निष्ट लोगो ने अपनी निष्ठा पालन पूरी निष्ठा से नही किया और कोरोना के खिलाफ सही रणनीत पर काम नही हुआ तो हमे और दुरदिनो के लिये तैयार रहना चाहिए क्योकि सेवा कल्याण सर्बकल्याण सिर्फ गाल बजाने और फोटो खिचबाने से ...

बुजुर्ग , बड़े , विधि , विधान की न सुनने , पहचानने बालो कम से कम अब स्वयं की विवेक बुद्धि की ही मान लो

Image
    किलर कोरोना बगैर पहचाने लोगो की जाने ले रहा है  क्या छोटे क्या बड़े , युवा , नौजवान किसी को नही वख्श रहा व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  कुछ दिन घर के अन्दर रहना , मुॅह पर मास्क और बार बार हाथ धोना या सेनेटाइजर लगाना तथा व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी ही हमारी और हमारे अपनो की बहुमूल्य जान बचा सकती है इसलिये जरा सी सावधानी हमे इस किलर कोरोना से बचा सकती है अब फैसला हमे और आपको लेना है । जगह जगह लगते लाॅकडाएन कोरोना कर्फयू चिकित्सा के लिये भटकते हजारो लोग आय दिन उठने बाली अर्थी शमशानो मे अन्तिम क्रिया का इन्तजार करते मृत शरीर बहुत कुछ कहते बताते दिखाते है मगर उसके बाबजूद भी लापरबाही किसी भी कीमत पर हमारी जान माल की रक्षा नही कर सकती इसलिये अभी समय है हम जागे और जहां भी उपलब्ध हो वैक्सीन लगवाले तथा मास्क का इस्तमाल , बार बार हाथ धोना सेनेट्र्ाइज कर साॅसल डिस्टेन्थ का ध्यान अवश्य रखे क्योकि अब हमारे सामने सिर्फ जान बचाने की चुनौती ही नही बल्कि अपने अपनो की जान माल की रक्षा का दायित्व भी हमारा ही है आप समझ रहे है हम क्या कहना चाह रहै है सो थोड़ा कहा बहुत स...

रत्नो से पटा लोकतंत्र ......................? तीरंदाज

Image
फोई से रस निकालने की कला अर्थात इंसेटेटियूट आॅफ मनी प्रोडक्सन ।  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भैया - टूटती अर्थव्यवस्था मे तू ये क्या बुद बुदा रहा है कै थारे को देश भर मे पसरता कोरोना महान नही दिख रहा है जिसने समुचे विश्व मे कोहराम मचा रखा है और म्हारे महान सज्जन पुरूषो को परेशान कर रखा है मने तो बोल्यू कि बात कुछ और आगे बढ़ती जा रही है अब न तो आॅक्सीजन न ही दवा काम आ रही है रही वैक्सीन तो उसका तो अभी अभियान ही शुरू हुआ है फिलहाॅल तो पूरे का पूरा कुनवा वैक्सीनेशन के इन्तजार मे बैठा है काड़ू बोल्या कि अब कोरोना की पकड़ सिर्फ बूढ़े पुरानो तक नही रही अब तो वह बच्चे युवा नौजवान सभी को असावधानी के अभाव मे अनजाने मे ही सही सभी को वितरित हो रहा है और तू है कि इन्सटेटियूसन आॅफ मनी प्रोडक्सन बनाने मे जूझ रहा है सारा देश कोरोना से जान छुड़ाने मे लगा है और तू है जो फोई से रस निकालने के फाॅरमूले बना रहा है । यह कला तो राजतंत्र मे सिर्फ वीरवल महान के पास थी अब लोकतंत्र मे कौन वीरवल महान आ गया है । जो तू उसके यसोगान गा मने समझा रहा है ।  भैयै - मने जाड़ू वीरवल महान अकबर क...

दण्ड अभाव का दंश भोगता मानव जीवन

Image
श्रेष्ठजन की उपेक्षा बनी आफत का कारण  अगर दूषित विधान में आस्था है तो विपदाओ से गुरेज क्यो ?  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  कहते है विधान तो यह था कि कभी श्रेष्ठजन , राजा , सत्ताओ की आस्था ईश्वरीय विधान में हुआ करती थी और उनके कंधो पर प्रकृति मे मौजूद हर जीवन के संरक्षण संर्बधन  सुरक्षा के साथ निष्पक्ष न्याय देने या दिलाने की जबाबदेही सुनिश्चित हुआ करती थी । जिसका निष्ठापूर्ण निर्वहन हर श्रेष्ठजन , राजा , सत्ता या जीवन के बीच मौजूद हर उस शक्तिशाली , श्रेष्ठ जीवन का धर्म और श्रेष्ठ कर्म होता था जिसमे दण्ड का विधान हर उस जीवन के लिये था जो सुष्टि सजृन के लिये समर्पित विद्या या विद्यवान , सृजनकर्ताओ के लिये कंटक सिद्ध होता था सत्ता राजाओ का उस समय धर्म था की वह निष्पक्ष न्याय के माध्यम से उन्है संरक्षण दे उनकी रक्षा करे और यह इतिहास ही नही विधानो से भी सिद्ध है । अगर यो कहे कि वृक्ष पौधे पशु पक्षी जानवर जीव जन्तुओ मे जीवन की श्रेष्ठतम कृति मानव को माना गया तो इसमे किसी को अतिसंयोक्ति नही होनी चाहिए । और हो भी क्यो न क्योकि इस सत्य से सभी विदित है कि प...

इसलिये गर्व है मुझे मेरी मातृभूमि , प्रियजन , सज्जनो पर

Image
कोरोना के खिलाफ माॅं के लालो ने सम्हाली कमान  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  किलर कोरोना के विकराल रूप को देखते हुये अब भारत माॅ के लालो ने जिस तरह से कमान सम्हाली है उसको देखते हुये कोरोना का किल होना अब नजदीक जान पढ़ता है जगह जगह एकत्रित होती कोरोना वालेनटियर्स टुकड़िया इस बात के संकेत है कि शासन सरकारो पर मौजूद संसाधनो लोगो से मिल रहै सहयोग का परिणाम है कि अब वैक्सीनेशन की रफतार तेज हो रही है तो वही लोग अब मुॅह पर मास्क और कोरोना गाइडलाईन का पालन पूरी सिददत से करने मे जुट गये है देश भर के कई प्रदेशो मे थोक बन्द निकलते कोरोना संक्रमितो ने भले ही शासन सत्ताओ कि नीद उड़ा रखी हो और लोग जीवन रक्षा के प्रति सजग हो कोरोना रोकने मददगार बनने जुट चुके हो मगर जिन व्यवहारिक निर्णयो के सहारे अब शासन सरकारे आगे बढ़ रही है वह निश्चित रूप से सिद्ध सफल होने बाले है और कोरोना के कहर से करोड़ो जीवन बचने बाले है जहाॅ तक म.प्र. छत्तीषगढ़ की बात है तो जिस तरह से म.प्र. के शिवपुरी शहर मे हर वार्ड ही नही प्रमुख स्थानो पर वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई है तो वही छत्तीषगढ़ मे कोरोना रोकने गाॅब ...

समृद्धि , सहभागिता से , सत्य , श्रेष्ठजनो का तिरस्कार तथा संकट के समय मचा हाहाकार ..................तीरंदाज ?

Image
व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  भैया - कहते है कि समृद्धि , सर्बकल्याण की सहभागिता में तिरस्कार और संकट के समय सत्कार करने की शासन सत्ताओ में गजब की चाहत रही है मगर अब जब दौरे संकट से महासंकट तक जा पहॅुचा है ऐसे मे जिन्दा रहने मची चीथ पुकार तड़फ तड़फ कर मरते लोग बिलाप करते स्वजन परिजन अन्तिम क्रिया का इन्तजार करती अर्थि जनाजे किनके है मानव होने के नाते हमारे अपने ही है । मगर दर्द क्यो हमारे बीच से नदारद है आखिर क्या हुआ इस जीवन मे जो जिन्दा रहते जान लुटाने तैयार थे और जब आज वही शैया पर है और सहजन परिजन नजदीक है मगर वह भी हालातो के मददेनजर बदबहास है कई रूधन ऐसी भी है जो रूकने का नाम नही ले रही तो कुछ तो अपने प्रियजन सहजन सहोदरो सज्जनो का ठीक से मातम मना जनाजा तक नही उठा पाये आखिर भैया यह हो क्या रहा है ।  भैयै - मुये बाबले कै थारे को मालूम कोणी किलर कोरोना का कहर चल रहा है और म्हारे महान भूभाग पर किलर कोरोना के खिलाफ जंग का आगाज हो चुका जिसमे शाही सैना से लेकर हाथी उट पैदल सैनिको का कूच मुॅह पर मास्क हाथ मे साबुन सेनेटाइजर ले कोरोना से दो दो गज की दूरी से दो दो ह...

नही बचा सके , पूर्वजो कि श्रेष्ठतम कृति

Image
  कलंकित होती विरासत , विलबिलाती मानव सभ्यता  व्ही. एस. भुल्ले  विलेज टाइम्स समाचार सेवा  कभी जिस मानव को अपनी सर्बोत्तम कृति मान रचयिता ने उसके मार्ग के अनुशरण का सच्चा माध्यम माना और उस सर्बकल्याण मे निष्ठापूर्ण योगदान का उत्तराधिकारी जाना आज वही मानव सभ्यता सरेयाम विलबिलाने पर बैबस मजबूर है । अगर हम यो कहे कि हम अपने पूर्वजो कि लाख तपस्या त्याग कुर्बानियो से संग्रहित बहुमूल्य उनकी विरासत को बचाने मे आज अक्षम असफल सिद्ध हुये तो किसी को अतिसंयोक्ति नही होनी चाहिए । अतिसंयोक्ति उन लोगो को भी नही होनी चाहिए जो स्वयं को श्रेष्ठ सिद्ध कर निकंमे नकाबिल सिद्ध हो रहै है । इस सच्चाई पर धूल डालने कई श्रेष्ठजनो के अपने अपने तर्क हो सकते है तो संबोधित वाक्य चुभ सकते है मगर पूर्वजो की श्रेष्ठतम कृति मानवता को लज्जित करने बाले उन श्रेष्ठजनो को चुभना भी चाहिए । क्योकि मानव को श्रेष्ठ सिद्ध करने महापुरूषो का मानव रूप मे ही इस पृथ्वी पर अवतरण हुआ अगर विधान मे जिसकी आस्था है तो संबोधित कथन सत्य है । जिसमे अब भी कोरोना कहर के बीच किसी को भी स्वीकारने की बाध्यता नही है । क्योकि भूत था...