संवेदनशीलता सेवा सर्बकल्याण की आत्मा तो प्रबंधन निर्जीव
सूचकांक प्रमाणिक विजन का आधार तो समाधान उसका अस्त्तिव होता है देश राज्य समाज को संयुक्त प्रयासो की दरकार व्ही. एस. भुल्ले विलेज टाइम्स समाचार सेवा ये सही है कि मानव जीवन बड़े संकट से जूझ रहा है तथा सत्ता सरकारे संस्थाये सेवक सेवा भावी लोग सभी कोरोना से जीवन सुरक्षित करने संघर्षरत है जिससे जो बन पढ़ रहा है करने मे लगा है मगर संक्रमण पर विराम मे वह सफलता अभी भी अपेक्षित है जिसके लिये अब संयुक्त प्रयास ही एक मार्ग है जिसके माध्यम से जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है । और यह संभव है हम बड़े ही आसानी से इस महासंकट से बाहर आ सकते है इसके लिये जरूरी है की हम लोकतंत्र के राजा के रूप मे एक संवेदनशील अनुशासित सर्बकल्याणकारी नैसर्गिक भाव को जाग्रत कर अपने अपने कर्तव्यो का पालन बगैर किसी संकोच के शुरू कर दे और सेवा कल्याण मे जुटे हमारे अपनो की मदद कुछ दिनो तक घर की चार दीवारी के अन्दर रहकर ही करे निश्चय करे की हमे बगैर बहुत आवश्यक कार्य के अलावा घर से न निकले अगर फिर भी आवश्यक हो तो कोरोना गाइड लाइन सरकार शासन के निर्देशो के अनुरूप मुॅह पर डबल मास्क , लगाकर ही निकले ध्यान...