मंच पर कि प्रभारी मंत्री प्रघुम्न तोमर ने गांधीगिरी, 3 मार्च से शुरू होगा शिवपुरी में आई.सी.यू. केन्द्र , गुरूजनों के हाथों मंच पर सम्मानित होना गर्व की बात नहीं, गुरू को मैं सम्मानित करू यह मेरे लिए गर्व की बात है- प्रभारी मंत्री प्रघुम्न तोमर
वीरेन्द्र शर्मा विलेज टाइम्स समाचार सेवा। जिला चिकित्सा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जिला अस्पताल पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रघुम्न तोमर ने माल्यार्पण से स्वयं का स्वागत न करा स्वयं के हाथों डाॅक्टरों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा मंच पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, मेडीकल के डीन, सिविल सर्जन से यह आग्रह किया कि मुझे अभी तारीख चाहिए कि शिवपुरी का आई.सी.यू. कब शुरू होगा। आप तय करें और अभी मुझे तारीख बतायें जिससे मैं लोगों को बता सकूं कि अपनी मालिक जनता और अपने लोकप्रिय नेताओं को कि आई.सी.यू इस तारीख को मेरे महाराज के शहर में शुरू हो जायेगा और भरी सभा में मंच पर चुप खड़े हो गए। लगभग 15 मिनट तक समूचे कार्यक्रम में सनाका-सा खिचा रहा और मंत्री मंच पर मौन खड़े रहे। उसके पश्चात अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि 2 मार्च से आई.सी.यू. शुरू कर दिया जायेगा। इस पर मंत्री ने मौन तोड़ते हुए चिकित्सीय प्रशासन को तीन मार्च तक आई.सी.यू. शुरू करने की बात कही। तत्पश्चात स्व. माधराव सिंधिया महा विद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री ने मंच पर पुष्प माला ग्रहण न करते हुए कहा कि...