शहर की थीम रोड़ कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो: यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी विधायक ने किया भूमि पूजन
विलेज टाइम्स समाचार सेवा। शिवपुरी। विकास के लिए समर्पित पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुंदाली लेकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री ज्ञानबर्धन मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि 31 रोड़ 60 करोड़ रूपए की लागत से पीडब्ल्यूडी के माध्यम से शहर में बनबाए गए हैं और बड़े शहरों की तर्ज पर निर्माण किया गया हैं। जिनमें फतेहरपुर रोड़, राजेश्वरी मार्ग, माधवराव सिंधिया मार्ग, टोंगरा मार्ग, सहित अन्य रोड़ बनकर तैयार हैं और अब शहर की बीचों बीच से गुजरने वाली थीम रोड़ 45 करोड़ रूपए की लागत से तैयार की जाएगी जिसका निर्माण कार्य आज प्रारंभ कर दिया गया हैं। शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली इस सड़क निर्माण का कार्य जून 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण व समय सीमा में किया जाना चाहिए। यदि सड़क खर...